नई दिल्ली: ZEE रोजगार समाचार (ZEE Rozgar Samachar) में सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में रोजगार के मौकों की बात करते हैं. SBI ने अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन मांगे हैं. SBI में 8,500 पदों पर अप्रेंटिसशिप के अवसर हैं. अप्रेंटिसशिप के लिए ग्रेजुएट होने की योग्यता जरूरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अप्रेंटिसशिप के लिए 15 हजार से लेकर 19 हजार रुपये तक वेतन मिलेगा. इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर है. SBI ने अप्रेंटिसशिप के लिए उम्र सीमा 20-28 साल तय की है. www.sbi.co.in/web/careers पर जाकर आप सारी जानकारी देखकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- RRB ग्रुप डी एग्जाम 15 दिसंबर से, जानें परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया


विभाग- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)


पद- अप्रेंटिस


कुल पद- 8500


योग्यता- ग्रेजुएट


उम्र सीमा- 20-28 साल


वेतन- 15000-19000 रुपये/महीना


ऑनलाइन परीक्षा तारीख- जनवरी 2021


जानकारी- 3 साल की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग


आखिरी तारीख- 10 दिसंबर


स्रोत- www.sbi.co.in/web/careers