ऐरो इंडिया शो के दौरान अग्निकांड स्थल का मुआयना करेने रक्षा मंत्री सीतारमण बेंगलुरु पहुंची थी.
Trending Photos
बेंगलुरुः बेंगलुरु में चल रहे ऐरो इंडिया शो के दौरान पार्किंग में बीते शनिवार को भीषण अग्निकांड हुआ. ऐरो इंडिया शो स्थल के पास यहां पार्किंग में लगी आग से 300 गाड़ियों के जल कर खाक हो गई. वहीं, घटना के एक दिन बाद रविवार को केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतामण ने घटनास्थल का दौरा किया.
निरीक्षण के दौरान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण को अधिकारियों ने बताया कि संभवत: किसी वाहन के साइलेंसर के ज्यादा गर्म हो जाने की वजह से यह आग लगी होगी.
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि आग लगने के एक दिन बाद रक्षा मंत्री यहां येलहांका वायुसेना अड्डे के बाहर दुर्घटनास्थल का जायजा लेने पहुंची. वायुसेना के अधिकारियों, अग्निशमन विभाग के महानिदेशक और आपदा प्रबंधन दल के प्रमुख ने उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी.
एशिया के अग्रणी एयर शो के स्थान से थोड़ी दूर बनाए गए पार्किंग स्थल में शनिवार को लगी भीषण आग में करीब 300 गाड़ियां जल कर खाक हो गई थीं. हालांकि, इस हादसे में जान माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है. लेकिन जिस वक्त यह घटना हुई थी उस समय वहां काफी अफरा-तफरी मच गई थी. फायर ब्रिगेट टीम को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.
पांच दिनों तक चलने वाला यह एयर शो दुर्घटना के चलते प्रभावित नहीं हुआ था. एयरशो का उद्घाटन 19 फरवरी को किया गया था.
उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना ने आग के कारणों की जांच के लिये कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिये हैं.
(इनपुटः भाषा)