कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान, मई में चुनाव संभव
Advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान, मई में चुनाव संभव

राज्य की 224 विधानसभा सीटों पर एक फेज में वोटिंग होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए काउनडाउन शुरू हो गया है. चुनाव आयोग कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान मंगलवार को कर सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश में अप्रैल महीने के आखिर या फिर मई के शुरुआत में चुनाव हो सकते हैं. राज्य की 224 विधानसभा सीटों पर एक फेज में वोटिंग होने की उम्मीद जताई जा रही है. वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. कांग्रेस की सरकार को घेरने के लिए इन चुनावों में बीजेपी भ्रष्टाचार और लिंगायत को अलग धर्म घोषित किए जाने के मुख्य मुद्दा बना सकती है. 

  1. कर्नाटक में एनडीए के पास 25 सीटें हैं
  2. वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस की है सरकार
  3. भ्रष्टाचार और लिंगायत को मुद्दा बना सकती है बीजेपी

क्या कहता है 2013 का रिजल्ट
बता दें कि वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में प्रदेश की कुल 224 सीटों में से 122 कांग्रेस के खाते में गई थी, जबकि बीजेपी के खाते में 40, जेडीएस के खाते में 40 सीटें गई थीं. वहीं, बीजेपी से बागी हुए बीएस येदियुरप्पा के खाते में सिर्फ 6 सीटें ही गईं थी.

 

 

नॉर्थ-ईस्‍ट में लक्ष्‍य
उत्‍तर-पूर्व में अब मिजोरम को छोड़कर सभी राज्‍यों में एनडीए की सरकारें हैं. इस क्षेत्र में 25 सीटें हैं. बीजेपी के नेतृत्‍व में पिछले बार इनमें से 11 सीटें एनडीए को मिली थीं. 2019 में पार्टी ने यहां कम से कम 20 सीटें जीतने का लक्ष्‍य रखा है. मिजोरम में भी इस साल के अंत में चुनाव है. बीजेपी ने इस राज्‍य को भी कांग्रेस से छीनने का संकल्‍प लिया है.

कांग्रेस
मेघालय के हाथ से निकलने के कारण कांग्रेस की सत्‍ता अब केवल कर्नाटक, मिजोरम और पंजाब में बड़ी है. ऐसे में कर्नाटक चुनाव कांग्रेस के लिए जीवन-मरण के प्रश्‍न जैसा है क्‍योंकि पार्टी वजूद की लड़ाई लड़ रही है.

ये भी देखे

Trending news