'कांग्रेस बांटो और राज करो की नीति पर चलती है' - बीजापुर में बोले पीएम मोदी
Advertisement

'कांग्रेस बांटो और राज करो की नीति पर चलती है' - बीजापुर में बोले पीएम मोदी

पीएम ने कहा, 'आगामी चुनावों में कर्नाटक की जनता कांग्रेस को कठोर सजा देगी.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी से हार के बहाने ढूढ़ने लगी है. 

'कांग्रेस बांटो और राज करो की नीति पर चलती है' - बीजापुर में बोले पीएम मोदी

बेंगलुरु : कर्नाटक के रण में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने उतरे प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार (8 अप्रैल) को बीजापुर में जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने कहा, 'आगामी चुनावों में कर्नाटक की जनता कांग्रेस को कठोर सजा देगी.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुखियाओं ने सोचना शुरू कर दिया है कि हार के क्या बहाने बताएंगे, EVM को दोष देने के लिए वो अभी से योजना बना रहे हैं. 

  1. बीजापुर की रैली में पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
  2. कांग्रेस पर जातिगत तौ पर लोगों को बांटने का लगाया आरोप
  3. 12 मई को कर्नाटक की 222 विधानसभा सीटों पर होंगे मतदान

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की खास बातें

  •  
  • कांग्रेस संप्रदाय, जातिगत तौर पर लोगों को बांटने की राजनीति करती है.
  • पहले गरीबों को गैस कनेक्शन के लिए नेताओं के चक्कर लगाने पड़ते थे.
  • कर्नाटक में जिस वक्त सूखा था, उस वक्त प्रदेश के मंत्री दिल्ली में जाकर बैठे हुए थे.
  • केंद्र सरकार बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई और बुजुर्गों को दवाई के मंत्र को लेकर काम कर रहे हैं.
  • कर्नाटक में वर्तमान में कांग्रेस सरकार के हर मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए हैं. 
  • कांग्रेस ने भगवान बसवेश्वर का अपमान किया, इसकी सजा पार्टी को चुनावों में जनता देगी.
  • कांग्रेस जीतने के लिए 'बांटो और राज करो' की चाल चल रही है.

सोनिया गांधी भी हैं रण में
एक तरफ पीएम मोदी बीजापुर के रण में हैं तो दूसरी तरफ लगभग डेढ़ साल बाद यूपीए अध्यक्ष सोनिय गांधी भी बीजापुर में जनसभा को संबोधित करने वाली हैं. राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद यह पहला मौका है जब यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी कर्नाटक में किसी रैली को संबोधित करने वाली हैं. बीजापुर में सोनिया की रैली के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा खास इंतजाम किए गए है. 

Trending news