बेंगलुरु को 'गार्बेज सिटी' बताने पर राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
Advertisement

बेंगलुरु को 'गार्बेज सिटी' बताने पर राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "प्रिय प्रधानमंत्री, बेंगलुरू गार्डेन सिटी (बागों का शहर) है और भारत का गौरव है. इसे गार्बेज सिटी कहना अपमानजनक है.'

बेंगलुरु को 'गार्बेज सिटी' बताने पर राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार पर बेंगलुरु को 'गार्बेज सिटी' (कचरे का शहर) बना देने का आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार (4 मई) को पलटवार करते हुए कहा कि यह शहर 'भारत का गौरव' है और प्रधानमंत्री ने इसका अपमान किया है. राहुल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, "प्रिय प्रधानमंत्री, बेंगलुरू गार्डेन सिटी (बागों का शहर) है और भारत का गौरव है. इसे गार्बेज सिटी कहना अपमानजनक है.' 

  1. कांग्रेस की ओर से सिद्धरमैया, भाजपा की ओर से बी.एस. येदियुरप्पा सीएम कैंडिडेट हैं.
  2. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं.
  3. 12 मई को मतदान होगा और मतों की गणना 15 मई को होगी.

उन्होंने कर्नाटक में शहरी विकास के लिए धन मुहैया कराने में संप्रग और नरेंद्र मोदी सरकार के बीच तुलना करते हुए कुछ आंकड़े पोस्ट किए और कहा, 'झूठ का पुलिंदा खड़ा करना आपके लिए (मोदी) स्वाभाविक बात है. शहरों का निर्माण आपको बहुत मुश्किल लगता है. डाटा आपके झूठ को उजागर करते हैं.'

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार (3 मई) को कर्नाटक में एक चुनावी सभा के दौरान शहरों से जुड़े मुद्दों को लेकर सिद्धरमैया सरकार पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि उसने बेंगलुरू को ‘‘कचरे का शहर तथा सिलिकॉन वैली को पाप की घाटी (वैली ऑफ सिन)’’ में बदल दिया है.

कम्प्यूटर सिटी को क्राइम सिटी में तब्दील कर कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक का अपमान किया : जावड़ेकर
वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री पर राहुल गांधी के वार पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार (4 मई) को आरोप लगाया कि सिद्धरमैया नीत कांग्रेस सरकार के कुशासन के कारण ‘कम्प्यूटर सिटी को ‘क्राइम सिटी’ में तब्दील कर कर्नाटक का अपमान किया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसके लिये प्रदेश की जनता से माफी मांगे.

जावड़ेकर ने ट्वीट किया, ‘‘यह आपकी सिद्धरमैया नीत सरकार है जिसके कुशासन के कारण ‘कम्प्यूटर सिटी को ‘क्राइम सिटी’ में तब्दील कर दिया गया है. ईमानदार अधिकारियों को परेशान किये जाने के कारण पुलिस बलों का मनोबल निम्न स्तर पर है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं एवं दलितों पर अत्याचार के कारण पूरी तरह से अव्यवस्था की स्थिति है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को कर्नाटक में सिद्धरमैया नीत कांग्रेस सरकार की विफलताओं एवं गलत कार्यों के लिये राज्य के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. जावड़ेकर ने एक अन्य ट्वीट में दावा किया कि राहुल गांधी ने गब्बर सिंह, साम्बा और कालिया जैसी टिप्पणियों के जरिये राज्य के लोगों का अपमान किया है और इसके लिये उनको कर्नाटक के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 मई को मतदान होगा और मतों की गणना 15 मई को होगी.

Trending news