Karnataka SSLC Result 2018: आज घोषित किए जा सकते हैं 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे
Advertisement

Karnataka SSLC Result 2018: आज घोषित किए जा सकते हैं 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे

कर्नाटक सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (केएसईईबी) की 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया जा सकता है.

10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे karresults.nic.in पर देखें

नई दिल्ली: कर्नाटक सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (केएसईईबी) की 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया जा सकता है. माना जा रहा है कि दोपहर तक ये रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. जिसके बाद छात्र अपना परिणाम और उन्हें मिले अंक देख सकेंगे. karresults.nic.in से छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकते हैं. इस बार कर्नाटक बोर्ट की 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 8,54,424 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, इसमें से 10,867 छात्रों को कम उपस्थिति के कारण परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं मिली. 23 मार्च 2018 से 6 अप्रैल 2018 तक आयोजित हुई इस बोर्ड परीक्षा के लिए पूरे राज्य में कुल 2,817 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. पिछले साल 10वीं की परीक्षा में करीब 92 प्रतिशत परीक्षार्ती उत्तीर्ण हुए थे.

  1. केएसईईबी की 10वीं कक्षा का रिजल्ट हो सकता है घोषित
  2. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे अपना रिजल्ट
  3. कुल 8,54,424 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में रजिस्ट्रेशन कराया था

ऐसे देखें रिजल्ट

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर जाएं.
  • Karnataka SSLC Results के लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक से जो पेज खुलेगा वहां रोल नंबर डालें और सब्मिट पर क्लिक करें.
  • सब्मिट पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपकी डिजिटल मार्कशीट खुलेगी, जिसमें नंबर के साथ ग्रेड भी लिखी होगी.
  • इस मार्कशीट को डाउनलोड भी किया जा सकता है.
  • असली मार्कशीट आने तक डिजिटल वाली का उपयोग करें.

इन वेबसाइट पर भी देख सकते है रिजल्‍ट
कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा समिति द्वारा जारी 12वीं के परीक्षा परिणाम को छात्र kseeb.kar.nic.in के आलावा karresults.nic.in, या examresults.net/karnataka पर भी देख सकते हैं.

Trending news