प्रकाश जावड़ेकर का सिद्धारमैया के बयान पर पलटवार, कहा- 'अमित शाह सनातन हिंदू हैं'
Advertisement

प्रकाश जावड़ेकर का सिद्धारमैया के बयान पर पलटवार, कहा- 'अमित शाह सनातन हिंदू हैं'

सिद्धारमैया ने कहा था, 'अमित शाह ने कहा कि मैं हिंदु नहीं हूं, लेकिन सच तो यह है कि अमित शाह खुद हिंदु नहीं है, वो जैन समुदाय से आते हैं.' 

प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस नेता का बयान यह बताता है कि कांग्रेस कैसी राजनीति कर रही है. (फोटो साभार : ANI)

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की ओर से अमित शाह को गैर हिंदू कहे जाने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पलटवार किया है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस नेता का अमित शाह को हिंदू ना बताना बिल्कुल गलत है.' उन्होंने कहा, 'यह वो स्तर है जिस पर कांग्रेस आगे बढ़ रही है.' उन्होंने कहा कि अमित शाह एक सनातन हिंदू हैं.'

  1. सिद्धारमैया ने अमित शाह को दिया था चैलेंज
  2. सिद्धारमैया ने अमित शाह को बताय़ा था जैन
  3. कांग्रेस अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव

क्या कहा था सिद्धारमैया ने...
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शुक्रवार (20 अप्रैल) को मीडिया से मुखातिब होते हुए सिद्धारमैया 'हम किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, हमारी पार्टी एक धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक पार्टी हैं.' संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सिद्धरमैया ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भी जमकर निशाना साधा था. सिद्धारमैया ने कहा था, 'अमित शाह ने कहा कि मैं हिंदु नहीं हूं, लेकिन सच तो यह है कि अमित शाह खुद हिंदु नहीं है, वो जैन समुदाय से आते हैं.' उन्होंने कहा, 'मैं तो हिंदू हूं, लेकिन अमित शाह सबसे छिपाते हैं कि वह एक जैनी हैं.' अमित शाह को चैलेंज देते हुए सिद्धारमैया ने कहा, 'अगर शाह हिंदू हैं तो क्या वह सबके सामने आकर सार्वजनिक तौर पर अपने हिंदु होने की बात स्वीकार सकते हैं.'

 

 

कर्नाटक में 12 मई को कर्नाटक में डालें जाएंगे वोट
कर्नाटक में 224 सीटों पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे और 15 मई को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. इन चुनावों में दो मुख्य पार्टी सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनेता एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं. 

ये भी देखे

Trending news