Uric Acid के बढ़ने से शरीर में हो रही है परेशानी, इस Dry Fruit को खाने से दूर होगी तकलीफ
topStories1hindi1560211

Uric Acid के बढ़ने से शरीर में हो रही है परेशानी, इस Dry Fruit को खाने से दूर होगी तकलीफ

Walnuts For Uric Acid: यूरिक एसिड बढ़ना शरीर के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है, ये पैरों और ज्वाइंट्स में तकलीफ बढ़ा देता है, लेकिन एक ड्राई फ्रूट्स खाने से फायदा जरूर मिलेगा.

Uric Acid के बढ़ने से शरीर में हो रही है परेशानी, इस Dry Fruit को खाने से दूर होगी तकलीफ

Uric Acid Control Tips: बॉडी में यूरिक एसिड का बढ़ना काफी तकलीफदेह साबित होता है, क्योंकि ऐसी स्थिति में सेहत से जुड़ी तमाम परेशानियों को सामना करना पड़ता है. दरअसल जब हमारी किडनी यूरिक एसिड को सही तरीके से फिल्टर करने में नाकाम रहती है तो ये चीज हड्डियों के ज्वाइंट्स पर क्रिस्टल के तौर पर जमने लगती है. इसके कारण पैरों में सूजन और जोड़ों का दर्द महसूस होने लगता है. जब बॉडी में प्यूरिन का डाइजेशन सही तरीके से नहीं हो पाता तब यूरिक एसिड का लेवल बढ़ने लगता है. इस दिक्कत से निजात पाना है तो हमें अपनी डेली डाइट में बदलाव लाना होगा.


लाइव टीवी

Trending news