नई दिल्ली. ज्यादातर लोग अपना ऑफिस लंच एल्युमिनियम फॉयल (Aluminum Foil) में पैक करके ले जाते हैं. घर में बची हुई रोटी और पराठे को भी लोग आमतौर पर उसी में पैक करके रख देते हैं. लोग मानते हैं कि एल्युमिनियम फॉयल में पैक खाना (Food) ज्यादा देर तक स्वच्छ रहता है. यह बात काफी हद तक सही भी है. लेकिन एल्युमिनियम फॉयल में पैक खाना आपकी सेहत (Health) के लिए बेहद नुकसानदायक (Aluminum Foil Paper Side Effects) भी होता है.


एल्युमिनियम फॉयल पेपर में पैक खाना खाने के नुकसान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एल्युमिनियम फॉयल पेपर (Aluminium Foil Paper) में पैक किया हुआ खाना खाने से आपको कई तरह की गंभीर बीमारियां होने की आशंका बढ़ जाती है. जानिए एल्युमिनियम फॉयल पेपर में पैक खाना खाने के सभी बड़े नुकसान (Aluminium Foil Paper Side Effects).


यह भी पढ़ें- Nail Disorders: नाखून से जानिए Health का हाल, क्या आपमें भी हैं इन बीमारियों के लक्षण?


कम हो जाती है पुरुषों की प्रजनन क्षमता


एल्युमिनियम फॉयल पेपर (Aluminium Foil Paper) में पैक खाना खाने से पुरुषों में प्रजनन क्षमता (Fertility) कम हो जाती है. इसकी वजह से उन्हें पिता बनने में दिक्कत (Male Infertility) आने लगती है.


अल्जाइमर और डिमेंशिया का बढ़ जाता है खतरा


कुछ लोग एल्युमिनियम फॉयल पेपर (Aluminium Foil Paper) में बेहद गर्म खाना पैक कर देते हैं. ऐसा करना आपकी सेहत (Health) को नुकसान पहुंचाता है. फॉयल पेपर (Foil Paper) में पैक गर्म खाना (Food) खाने से आपको अल्जाइमर (Alzheimer) और डिमेंशिया (Dementia) जैसी गंभीर बीमारी होने की आशंका बढ़ जाती है.


यह भी पढ़ें- Male Infertility: पुरुषों के लिए हानिकारक है रात में Mobile Phone चलाना, पिता बनने में हो सकती है दिक्कत


किडनी की बीमारी से हो सकते हैं पीड़ित


अगर आप रोजाना एल्युमिनियम फॉयल पेपर (Aluminium Foil Paper) में पैक खाना खाते हैं तो अब सावधान होने का समय आ गया है. रोजाना फॉयल पेपर में पैक खाना खाने से शरीर में कमजोरी (Weakness) आने लगती है. साथ ही किडनी की बीमारी (Kidney Problem) का खतरा भी बढ़ जाता है.


सांस लेने में होने लगती है परेशानी


रोजाना एल्युमिनियम फॉयल पेपर (Aluminium Foil Paper) में पैक खाना खाने से आपको सांस लेने में दिक्कत (Breathing Problem) या अस्थमा (Asthma) होने का खतरा बढ़ जाता है. 


इम्यून सिस्टन हो जाता है खराब


एल्युमिनियम फॉयल पेपर (Aluminium Foil Paper) में पैक खाना खाने से इम्यून सिस्टम (Immune System) खराब हो जाता है. इसके बाद शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता (Immunity) कम हो जाती है.


लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें