Used Tea Leaves: बची हुई चायपत्ती को कूड़ेदान में न फेंके, इस तरह कर सकते हैं इस्तेमाल
Benefits of Used Tea Leaves: गैस पर चाय बनाने के बाद हमलोग इसे छन्नी से छान लेते हैं और फिर चाय की बची हुई पत्तियों को कूड़ेदान में फेंक देते, लेकिन अब आप ऐसा न करें.
Trending Photos

Leftover Tea Leaves Benefits: भारत में चाय के शौकीनों की कोई कमी नहीं है, ये पानी के बाद सबसे ज्यादा पिया जाने वाला तरल पदार्थ है. सुबह उठने से लेकर सुकून भरी शाम बिना चाय के चुस्कियों के नहीं बीतती, ऐसे में हमारे घरों में चाय की पत्तियों की खपत काफी ज्यादा होती है. आमतौर पर चाय तैयार करने के बाद हम बची हुई चायपत्तियों को कूड़ेदान में फेंक देते हैं, लेकिन अगर आप इसके फायदों को बारे में जान लेंगे तो भूलकर भी ये काम नहीं करेंगे. आइए जानते हैं कि हम बची हुई चायपत्ती को फिर से कैसे यूज कर सकते हैं.