Advertisement
trendingNow1485316

60 साल की होने जा रही है बार्बी डॉल, खिलौनों का सबसे फेमस चेहरा है ये गुड़िया

लोकप्रिय गुड़िया बार्बी डॉल इस साल 60 वर्ष की हो जाएगी. कड़ी प्रतियोगिता के बावजूद 150 से ज्यादा देशों में प्रति वर्ष पांच करोड़ 80 लाख बार्बी की बिक्री होती है. 

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

नई दिल्ली :  बच्चियों की हमेशा से पसंदीदा रही बार्बी डॉल इस साल 60 वर्ष की हो जाएगी लेकिन अब भी उसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. इस लोकप्रिय गुड़िया के स्वरूप में समय-समय पर बदलाव होते रहे हैं. खिलौना उद्योग में कड़ी प्रतियोगिता के बावजूद 150 से ज्यादा देशों में प्रति वर्ष पांच करोड़ 80 लाख बार्बी की बिक्री होती है. 

बार्बी के वैश्विक ब्रांड विपणन के निदेशक नथान बयनार्ड ने कहा कि एक उद्योग जहां सफलता तीन से पांच साल तक की होती है ऐसे में 60 साल मायने रखते हैं. बयनार्ड ने एल सेगुंदो के मटेल डिजाइन स्टूडियो के हालिया दौरे में कहा कि विश्वभर में बार्बी कोका-कोला या मैक डोनाल्ड जितनी ही लोकप्रिय है. 

fallback

Add Zee News as a Preferred Source

पता चल गया वो कारण आखिर लोग शराब पीने के बाद क्यों बोलते हैं अंग्रेजी

न्यूयॉर्क में हुआ था आविष्कार 
नौ मार्च, 1959 को न्यूयॉर्क में अमेरिकी खिलौना मेले में पहली बार सामने आने के बाद से अब तक एक अरब से ज्यादा बार्बी डॉल की बिक्री हो चुकी है. मटेल के सह संस्थापक रूथ हैंडलर ने बार्बी का आविष्कार किया था.

(इनपुट : IANS)

About the Author
author img
Zee News Desk

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news