Skin Care Health: गोरे होने की चाहत किडनी को कर रही डैमेज, वक्त रहते हो जाएं सावधान!
topStories1hindi1562194

Skin Care Health: गोरे होने की चाहत किडनी को कर रही डैमेज, वक्त रहते हो जाएं सावधान!

Best Fairness Creams: स्किनकेयर एक्सपर्ट्स कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी देते रहते हैं. हममें से कई लोगों के ये बात नहीं पता हैं लेकिन ब्यूटी क्रीम किडनी पर भी बुरा असर दिखाती है.

Skin Care Health: गोरे होने की चाहत किडनी को कर रही डैमेज, वक्त रहते हो जाएं सावधान!

Fairness Creams and Kidney Diseases: हममें से ज्यादातर लोग भीड़ में खूबसूरत दिखना चाहते हैं. इसके लिए कई लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं जो बेहद महंगे और केमिकल से भरपूर होते हैं. थोड़े समय के लिए ये प्रोडक्ट आपको खूबसूरत जरूर दिखाते हैं लेकिन अगर लंबे समय के लिए देखा जाए तो यह हमारे स्किन हेल्थ के लिए अच्छे नहीं होते हैं. ज्यादातर स्किनकेयर एक्सपर्ट्स कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी देते रहते हैं. हममें से कई लोगों के ये बात नहीं पता हैं लेकिन ब्यूटी क्रीम हमारी किडनी पर भी असर दिखाती है.


लाइव टीवी

Trending news