Elaichi Ke Fayde: इलायची के गुण जानकर रह जाएंगे हैरान, ब्लड शुगर में मिल सकता है फायदा
Advertisement
trendingNow12558089

Elaichi Ke Fayde: इलायची के गुण जानकर रह जाएंगे हैरान, ब्लड शुगर में मिल सकता है फायदा

Elaichi Ke Fayde: हरी इलायची का अलग-अलग इस्तेमाल होता है. इसका इस्तेमाल खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए होता है. हरी इलायची के इस्तेमाल से न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ता है बल्कि खाने की सुगंध को भी बढ़ा देता है. आयुर्वेद के मुताबिक इलायची सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है.

Elaichi Ke Fayde: इलायची के गुण जानकर रह जाएंगे हैरान, ब्लड शुगर में मिल सकता है फायदा

Elaichi Ke Fayde: आयूर्वेदे के मुताबिक इलायची बहुत ही गुणकारी है. इसके जरिए कई बीमारियों को कंट्रोल किया जा सकता है. तो सबसे पहले आपको बताते हैं कि ब्लड शुगर पेशेंट के लिए इलायची रामबाण का काम करता है. इसके खाने से शुगर की बीमारी कंट्रोल में रहता है. विशेषज्ञों के मुताबिक चाय में इलायची डालकर पीने से शुगर पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकता है.

हरी इलायची का अलग-अलग इस्तेमाल

हरी इलायची का अलग-अलग इस्तेमाल होता है. इसका इस्तेमाल खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए होता है. हरी इलायची के इस्तेमाल से न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ता है बल्कि खाने की सुगंध को भी बढ़ा देता है. आयुर्वेद के मुताबिक इलायची सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है.

डॉक्टर से जरूर लें सलाह

हरी इलायची में कैल्शियम, पोटैशियम, एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इसलिए माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति अपने डाइट में इलायची को शामिल करता है तो उसे कई बीमारियों से निजात मिलती है. हालांकि ऐसा करने से पहले किसी डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें.

पाचन तंत्र में दिखता है सुधार

हरी इलायची जिसे छोटी इलायची भी कहते हैं उसके इस्तेमाल से पाचन तंत्र में भी सुधार देखने को मिलता है. हरी इलायची से अपच, सूजन, गैस और पेट से संबंधित अन्य बीमारियों में राहत मिलती है. इसके अलावा इलायची से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है. इसके अलावा इलायची खाने से दिल की जुड़ी बीमारियों पर भी काबू पाया जा सकता है.

(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)

Trending news