Causes of Hip Pain: पैंट में इस जगह भूलकर भी न पर्स न रखें पुरुष, चलने-फिरने से भी हो जाएंगे लाचार; जान लें बचाव के उपाय
topStories1hindi1563867

Causes of Hip Pain: पैंट में इस जगह भूलकर भी न पर्स न रखें पुरुष, चलने-फिरने से भी हो जाएंगे लाचार; जान लें बचाव के उपाय

Causes of Hip Pain: आपने बहुत सारे पुरुष पैंट की पिछली जेब में पर्स रखते हुए देखे होंगे. क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने से वे लोग एक गंभीर बीमारी का शिकार हो सकते हैं, जिसके चलते उनका चलना-फिरना भी दूभर हो सकता है. 

 

Causes of Hip Pain: पैंट में इस जगह भूलकर भी न पर्स न रखें पुरुष, चलने-फिरने से भी हो जाएंगे लाचार; जान लें बचाव के उपाय

Side effects of keeping purse in back pocket of pants: पुरुष अपना पर्स रखने के लिए आमतौर पर पैंट के पीछे वाली जेब का इस्तेमाल करते हैं. उस पर्स में पैसों के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, डेबिट कार्ड समेत कई जरूरी कागजात भी होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुरुषों की यही आदत उन्हें 'फैट वॉलेट सिंड्रोम'  नाम की गंभीर बीमारी का शिकार बना सकती है. इस बीमारी की वजह से वे उठना-बैठने और चलने-फिरने से भी लाचार हो सकते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news