सोनम कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक सभी अपने मेकअप आर्टिस्ट लेकर पर्सनल स्टाइलिस्ट तक को मीडिया से मिलवा चुके हैं. सेलेब्स को चमकता सितारा बनाने के पीछे बैक स्टेज में रहने वाली यही टीम दिन रात काम करती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: सेलिब्रेटीज को खूबसूरत और ग्लैमरस दिखाने के लिए उनके पीछे पूरी टीम होती है. सोनम कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक सभी अपने मेकअप आर्टिस्ट लेकर पर्सनल स्टाइलिस्ट तक को मीडिया से मिलवा चुके हैं. सेलेब्स को चमकता सितारा बनाने के पीछे बैक स्टेज में रहने वाली यही टीम दिन रात काम करती है. बता दें कि ऐसी ही एक सेलिब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट अमृत कौर हैं जो अपने ब्रश का जादू ऐसा चलाती हैं कि देखने वाला खुद को शीशे में देखकर हैरान हो जाए.
दिल्ली की अमृत कौर के हाथों का कमाल मुंबई की ग्लैमर इंडस्ट्री का दिल जीत चुका है. इतना ही नहीं अमृत के दिल्ली और पुणे में मेकअप ट्रेनिंग इंस्टीट्यट भी चलते हैं. अमृत के हाथों तैयार किए गए सेलिब्रेटी हों या फिर दुल्हन का श्रृंगार अमृत के ब्रश का कमाल लोगों की जिंदगी भर की यादें बनकर कैद हो जाता है.
VIDEO: 19 साल की बेटी की मां हैं प्रगति नागपाल, बिना डिग्री बनीं फैशन डिजाइनर
बता दें कि अमृत ग्लैमर इंडस्ट्री के अलावा मॉडलिंग फील्ड से भी जुड़ी हुई हैं. अमृत कहती हैं कि भारत में अब मेकअप ट्रेंड सिर्फ ग्लैमर इंडस्ट्री या फिर अमीरों की चाहत नहीं रह गया. अमृत कहती हैं कि एक अच्छा मेकअप कला और साइंस का मिश्रण है जिसे मिलाकर आप भगवान की दी हुई सुंदरता को निखारने का काम करते हैं. मैं इसी धारणा के साथ अपने काम को पूरा करती हूं और शायद ही वजह है कि मैं इसे पूरे परफेक्शन के साथ कर पाती हूं.