Covid 19 Vaccine Registration: बिना देरी के लगवा लें कोरोना वैक्सीन, जानिए रजिस्ट्रेशन का तरीका
Advertisement

Covid 19 Vaccine Registration: बिना देरी के लगवा लें कोरोना वैक्सीन, जानिए रजिस्ट्रेशन का तरीका

कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) से बचाव के लिए कोविड 19 वैक्सीन (Covid 19 Vaccine) लगवाना जरूरी है. इसके लिए www.cowin.gov.in पर जाकर कोविड 19 वैक्सिनेशन के लिए रजिस्टर (Covid 19 Vaccine Registration) करें. अपने वैक्सीन सेंटर (Vaccine Centre) को भी आप यहीं से लोकेट कर सकते हैं.

कोविड 19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी बीच सरकार ने कोविड 19 वैक्सिनेशन (Covid 19 Vaccination) की प्रक्रिया भी तेज कर दी है. फिलहाल 45 वर्ष से ज्यादा की उम्र वाले भारतीय नागरिक कोविड 19 वैक्सीन (Covid 19 Vaccine) लगवा सकते हैं. इसके लिए आसानी से रजिस्टर किया जा सकता है (Covid 19 Vaccine Registration).

  1. 45 साल या उससे ऊपर की उम्र है तो जल्दी लगवाएं कोरोना वैक्सीन
  2. वेबसाइट पर जाकर आज ही करें रजिस्टर
  3. अपने वैक्सीन सेंटर की बुक करें अपॉइंटमेंट

कैसे करें कोविड 19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग के लिए भारत में फिलहाल 2 वैक्सीन उपलब्ध हैं- कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin). आप कोई भी वैक्सीन लगवा रहे हों, अपने साथ आधार कार्ड (Aadhar Card) या ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) जैसे आईडी प्रूफ जरूर ले जाएं. वैक्सीन रजिस्ट्रेशन (Covid 19 Vaccine Registration) के लिए कोई ऑफिशियल ऐप नहीं है, बस मोबाइल ब्राउजर पर इन स्टेप्स से आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- इन चीजों को आज ही कहें गुडबाय, आपकी इम्युनिटी को बना रही हैं कमजोर

कोविड 19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन स्टेप्स

इन स्टेप्स को फॉलो कर आज ही कोविड 19 वैक्सीन के लिए रजिस्टर (Covid 19 Vaccine Registration) करें-

1. रजिस्टर करवाने के लिए www.cowin.gov.in वेबसाइट पर लॉगइन करें. यहां अपना मोबाइल नंबर डालें. फिर एक OTP आएगा.
2. इसके बाद ‘Verify’ पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें.
3. वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपनी सभी डिटेल्स भरें, जैसे- फोटो आईडी टाइप, फोटो आईडी प्रूफ नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर आदि.
4. अब रजिस्टर बटन पर क्लिक करें. ध्यान रहे कि इस पर क्लिक करने से पहले अपनी सभी डिटेल्स को दोबारा चेक कर लें.
5. अब रेफ्रेंस आईडी नंबर आएगा. इसे सेव कर लें.
6. आप इसी तरह अपने मोबाइल नंबर से 3 अन्य लोगों को भी रजिस्टर करवा सकते हैं.
7. तीन अन्य लोगों को जोड़ने के लिए ‘Add More’ बटन पर क्लिक करें, जो अकाउंट डिटेल्स पेज में नीचे दाईं तरफ पर दिखेगा. सभी की डिटेल्स इसी तरह भर लें.

यह भी पढ़ें- इस तरह से बनाइए प्याज-लहसुन की अद्भुत चाय, कोरोना मामलों के बीच बढ़ेगी इम्युनिटी

कैसे चेक करें वैक्सीन सेंटर

कोविड 19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन (Covid 19 Vaccine Registration) के बाद  www.cowin.gov.in पर जाएं और स्क्रॉल करें. मैप पर एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, जिसमें आपको अपना पता भरना होगा. लोकेशन डिटेल्स डालते ही वैक्सीन सेंटर (How To Locate Vaccine Centre) का पता मिल जाएगा.

रजिस्ट्रेशन के बाद शेड्यूल करें वैक्सीन अपॉइंटमेंट

कोविड 19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन (Covid 19 Vaccine Registration) के बाद CoWIN वेबसाइट पर Account Details पेज की मदद से अपॉइंटमेंट बुक कर लें. इसके लिए कैलेंडर आइकॉन पर क्लिक करें. फिर Schedule Appointment Button पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी. आप अपने स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, पिन कोड के जरिए वैक्सीन सेंटर (Covid 19 Vaccine Centre) बुक करें.  

जब आप सेंटर के नाम पर क्लिक करेंगे तो वो आपको निश्चित स्लॉट्स दे देगा (तारीख और कैपेसिटी के हिसाब से). फिर बुक बटन पर क्लिक करें. उसके बाद आपके सामने  ‘Appointment Confirmation’ पेज खुल जाएगा. इसमें सभी डिटेल्स ध्यान से देखें और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें.  

अब तय समय पर वैक्सीन सेंटर (Covid 19 Vaccine Centre) पहुंच कर वैक्सीन लगवा लें.

लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news