Cute Baby Boy Names: माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु के बारे में आपने आजतक बहुत सारी कथाएं सुनी होंगी. लेकिन इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं कि देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु के पुत्र भी थे. वैसे ग्रंथों के मुताबिक भगवान विष्णु के 18 पुत्र थे. इन 18 पुत्रों के नाम एक मंत्र की तरह बोलने पर घर में सुख और शांति आती है. आपके घर में अगर किसी नन्हे मेहमान ने कदम रखा है और आप उसका नाम भगवान के ऊपर रखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए माता लक्ष्मी के पुत्रों से जुड़े नामों कि लिस्ट लेकर आए हैं. इसमें दिए सभी नाम सुंदर है, आप इनमें से कोई भी एक अपने मुन्ने के लिए चुन सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बल
बल का मतलब ताकतवर या शक्तिशाली होता है. आप अगर अपने बेटे का नाम ब से रखना चाहते हैं तो ये एक अचछा ऑप्शन रहेगा.


दमक


यह नाम मार्डन और यूनीक दोनों है. दमका का मतलब चमक होता है. आप अगर अपने बेट को तेजवान बनाना चाहते हैं तो उसका ये नाम रख सकते हैं. द से नाम रखने के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है.


गुग्गुल
माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु के 18 पुत्रों के नाम में से एक पुत्र का नाम गुग्गुल भी था. गुग्गुल एक तरह का पेड़ है जो कि पूजा-पाठ के समय काम आता है.


सलिल
सलिल का मतलब सुंदर होता है. सलिल नाम सुंदर और यूनीक दोनों हैं. आप अपने बेट को ये नाम दे सकते हैं.


हर्ष
हर्ष का मतलब खुशी होता है. आप अगर अपने बच्चे को ये नाम देंगे तो उनका जीवन खुशियों से भर जाएगा. ह से नाम रखने के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है.


वल्लभ
आप अगर अपने बेटे का नाम व से रखना चाहते हैं तो वल्लभ रख सकते हैं. वल्लभ का अर्थ बहुत प्यारा होता है. आप भी अगर अपने बेटे को अपने आप से ज्यादा मानते हैं तो उसका ये नाम रख सकते हैं.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर