क्या आप भी Toilet में बैठकर चलाते हैं Mobile, हो सकते हैं इस जानलेवा बीमारी के शिकार
Advertisement

क्या आप भी Toilet में बैठकर चलाते हैं Mobile, हो सकते हैं इस जानलेवा बीमारी के शिकार

Health Side Effects Of Using Mobile In Toilet: टॉयलेट में मोबाइल इस्तेमाल करना बेहद खतरनाक है. इससे आप बहुत ज्यादा बीमार हो सकते हैं. आप भूलकर भी ऐसी गलती ना करें.

प्रतीकात्मक फोटो | साभार- Pexels

नई दिल्ली: मोबाइल फोन (Mobile Phone) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जिन्हें एक मिनट भी अपने मोबाइल से दूर रहना पसंद नहीं होता है. मोबाइल पास ना होने पर उन्हें बैचेनी होने लगती है. यहां तक कि कुछ लोगों को ये भी आदत होती है कि वो टॉयलेट में बैठकर फोन चलाते हैं लेकिन ये आदत बहुत खतरनाक है. इससे आप बहुत ज्यादा बीमार हो सकते हैं. अगर आप टॉयलेट (Toilet) में अपने साथ मोबाइल ले जाते हैं तो आप जानलेवा बीमारी (Life Threatening Illness) का शिकार हो सकते हैं. आप और आपका पूरा परिवार खतरनाक बैक्टीरिया (Bacteria) की चपेट में आ सकता है.

  1. कमोड पर ज्यादा देर तक बैठना है खतरनाक
  2. टॉयलेट में बैठकर मोबाइल ना करें इस्तेमाल
  3. टॉयलेट में मोबाइल चलाना बहुत खतरनाक आदत है

टॉयलेट में मोबाइल ले गए तो होगी ये बीमारी

बता दें कि टॉयलेट में मोबाइल इस्तेमाल करने से आपको बवासीर (Piles) की समस्या हो सकती है. हालांकि बवासीर की समस्या बुजुर्गों के साथ युवाओं में भी अब आम हो गई है. पाइल्स को हेमोरॉयड्स (Haemorrhoids) भी कहा जाता है. दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब आप टॉयलेट मोबाइल में ले जाते हैं तो आप देर तक कमोड पर बैठे रहते हैं और आपको टाइम का पता ही नहीं चलता है क्योंकि आप मोबाइल चलाने में मस्त होते हैं.

ये भी पढ़ें- डायबिटीज में खतरे की घंटी है पेट से जुड़ी ये प्रॉब्लम, भूल से भी न करें इग्नोर

बवासीर होने का क्या है कारण?

दरअसल कुछ लोग टॉयलेट में कमोड पर बैठकर मोबाइल में न्यूज पढ़ते हैं. सोशल मीडिया साइट्स चलाते हैं, वीडियो देखते हैं और चैटिंग करते हैं. टॉयलेट में कमोड पर ज्यादा देर तक बैठने से लोअर रेक्टम (Lower Rectum) और एनस (Anus) की मांसपेशियों पर दबाव बढ़ जाता है, जिससे बवासीर होने का खतरा रहता है.

फोन पर चिपक जाते हैं जानलेवा बैक्टीरिया

इसके अलावा टॉयलेट में मोबाइल ले जाने की वजह से आप बैक्टीरिया का शिकार भी हो सकते हैं. टॉयलेट में मौजूद बैक्टीरिया आपके मोबाइल पर चिपक जाते हैं. जब आप टॉयलेट से बाहर आते हैं तो आप अपने हाथों तो धो लेते हैं लेकिन मोबाइल पर चिपके बैक्टीरिया आपके हाथ पर फिर लग जाते हैं. इन बैक्टीरिया की वजह से आपको इंफेक्शन भी हो सकता है.

लाइफस्टाइल की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

Trending news