Dry Cough: बदलते मौसम में अचानक हो गया ड्राई कफ का हमला? सूखी खांसी से ऐसे पाएं निजात
topStories1hindi1405812

Dry Cough: बदलते मौसम में अचानक हो गया ड्राई कफ का हमला? सूखी खांसी से ऐसे पाएं निजात

Dry Cough Cure: सूखी खांसी हमें काफी परेशान करती है, ऐसे हालात में दिनभर का नॉर्मल काम करना मुश्किल हो जाता है, कुछ लोगों को कफ सीरप सूट नहीं करता, ऐसे में घरेलू उपाए किए जा सकते हैं.

Dry Cough: बदलते मौसम में अचानक हो गया ड्राई कफ का हमला? सूखी खांसी से ऐसे पाएं निजात

Dry Cough Home Remedies: भारत में इस वक्त सीजन तेजी से बदल रहा है और दिवाली के साथ सर्दी ने दस्तक दे दी है, लेकिन इस बदलते मौसम में संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाता है जिसके कारण हम कई सीजनल डिजीज के शिकार हो जाते हैं, इनमें से एक है सूखी खांसी. कोविड-19 महामारी के बाद कई लोगों को ड्राई कफ हुआ था. इस बीमारी में कफ नहीं बनाता और गले में दर्द भी होने लगता है. इस चेंज ऑफ वेदर के दौरान हमें काफी सतर्क होने की जरूरत है, हम इम्यूनिटी बढ़ाने वाले चीजों को सेवन करके राहत पा सकते हैं. आइए जानते हैं कि जब आपके शरीर पर ड्राई कफ का हमला हो जाए तो कौन-कौन से देसी उपाय कर सकते हैं.


लाइव टीवी

Trending news