Trending Photos
नई दिल्ली: अगर आप भी घर या गार्डन में बदबूदार कीड़ों की वजह से ज्यादा परेशान रहते हैं, तो दूर करने के लिए इन टिप्स का सहारा ले सकते हैं. दरअसल इन छोटे कीड़ों को स्टिंक बग्स (Stink Bugs) कहते हैं. स्टिंक बग्स वो छोटे कीड़े हैं जो सबसे ज्यादा बदबू फैलाते हैं. अगर ये गलती से भी गार्डन या घर के अंदर घुस जाएं, तो इनमें से बहुत गंदी बदबू आती है. अधिकतर ऐसा गर्मी और बरसात के दिनों में देखा जाता है कि ये स्टिंग बग्स कुछ ज्यादा ही दिखाई देते हैं. इनसे सिर्फ बदबू ही नहीं आती है बल्कि, ये पौधों को भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं. कभी-कभी तो ये बग्स पौधे के पत्तों के साथ-साथ फूलों को भी नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में अगर आप भी इन बदबूदार कीड़ों से बहुत परेशान रहते हैं, तो इन्हें हमेशा के लिए घर और गार्डन से दूर रखने के लिए इन टिप्स का सहारा लें.............
आपने शायद कभी गौर किया होगा, कि स्टिंक बग्स को मार देने पर और ज्यादा बदबू आती है. इसलिए सिर्फ उन्हें भगाने की कोशिश करें, मारने की नहीं. किसी चीज से कुचलने या पैर रखने की भी कोशिश न करें क्योंकि, इससे भी बदबू बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें: माइलेज को लेकर नहीं रहेगा कोई मलाल, ये 5 बाइक्स हैं सबसे दमदार
अगर स्टिंक बग्स बार-बार घर के अंदर आ जाते हैं, तो उन्हें दूर भगाने के लिए आप लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल करें. घर के गेट पर 1 से 2 चम्मच तेल को पानी में मिक्स करके छिड़काव कर दें. इसकी महक से स्टिंक बग्स कभी भी घर के अंदर नहीं आएंगे. इसके अलावा बरसात के मौसम में कोशिश करें कि दरवाजे, खिड़की आदि बंद ही रखें या फिर खिड़की में मच्छरदानी लगवालें.
शायद, इससे पहले आपने हाइड्रोजन पेरोक्साइड नाम नहीं सुना होगा लेकिन, स्टिंक बग्स को पौधों से दूर रखने के लिए यह एक बेस्ट घरेलू उपाय हो सकता है. इसके इस्तेमाल से स्टिंक बग्स के साथ-साथ अन्य कीड़े भी भाग जाएंगे. इसके लिए 2-3 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को 1 लीटर पानी में अच्छे से मिक्स कर दीजिए और पौधों पर अच्छे से छिड़काव कर दीजिए. आप इसका छिड़काव इंडोर प्लांट्स पर भी कर सकते हैं. इसके अलावा साबुन का घोल या फिर सिरके का घोल भी इस काम के लिए आप उपयोग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आप भी फोन में सेव रखते हैं अपना सीक्रेट बैंकिंग डेटा? तो खाली हो सकता है अकाउंट
घर में सबसे अधिक स्टिंक बग्स बालकनी के रास्ते ही आते हैं. कई बार बालकनी में रखे गमलों में ये कीड़े कुछ ज्यादा ही दिखाई देते हैं, जिसकी वजह से घर में भी बदबू आने लगती है. ऐसे में समय-समय पर बेकिंग सोडा और पानी से तैयार घोल का छिड़काव पौधों पर करते रहें. इसके अलावा आप नीम के तेल का मिश्रण बनाकर भी गमले और बालकनी में छिड़काव कर सकते हैं.
LIVE TV