ब्यूटी की दुनिया में ट्रेंड्स समय-समय पर बदलते रहते हैं, लेकिन यह जरूरी है कि आप अपनी त्वचा के लिए सही और सुरक्षित उपाय अपनाएं.
Trending Photos
हर साल स्किन केयर से जुड़े कई हैक्स और ट्रेंड्स वायरल होते हैं. इंस्टेंट रिजल्ट के कारण लोग इन्हें खूब ट्राई भी करते हैं, बिना ये सोचे कि इसके नुकसान कितने खतरनाक हो सकते हैं.
ऐसे में द एस्थेटिक क्लिनिक में कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट और कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रिंकी कपूर ने इंडियनएक्सप्रेस से बात करते हुए कुछ वायरल स्किनकेयर आदतों को छोड़ने की सलाह दी है, जिनके बारे में आप यहां डिटेल में जान सकेत हैं-
पिंपल्स पर टूथपेस्ट लगाना
पिंपल्स पर टूथपेस्ट लगाने का ट्रेंड सोशल मीडिया पर बहुत वायरल है, लेकिन डॉ. कपूर के अनुसार यह त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है. टूथपेस्ट में ऐसे तत्व होते हैं जो त्वचा के लिए सही नहीं होते, और इससे जलन, सूजन, और ड्राइनेस की समस्या हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- क्या है हार्मोनल एक्ने? चेहरे पर निकले फोड़े जैसे मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय
वैक्यूम पोयर क्लीनर्स का यूज
वैक्यूम पोयर क्लीनर्स, जो काले धब्बे और बंद छिद्रों को साफ करने का दावा करते हैं, त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. डॉ. कपूर का कहना है कि ये उपकरण त्वचा को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं, जैसे कि केपिलरी टूटना, खून जमने का निशान.
सनस्क्रीन कंटूरिंग
सनस्क्रीन कंटूरिंग में चेहरे पर कुछ जगहों पर सनस्क्रीन लगाया जाता है ताकि कंटूरिंग का प्रभाव दिखाई दे. डॉ. कपूर के अनुसार, यह तरीका त्वचा को असमान रंगत, सनबर्न, और यहां तक कि स्किन कैंसर के जोखिम में डाल सकता है.
इसे भी पढ़ें- Beauty Tips: 40 से पहले ही चेहरे की त्वचा पड़ जाएगी ढीली, वक्त रहते इन 5 आदतों से बना लें दूरी
ज्यादा ब्लश लगाना
ब्लश लगाने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें इसे अत्यधिक मात्रा में लगाया जाता है ताकि गुलाबी रंगत दिखाई दे. हालांकि, डॉ. कपूर कहती हैं कि यह नेचुरल दिखने से ज्यादा त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है. अधिक मेकअप से त्वचा की छिद्रों में रुकावट आ सकती है और संवेदनशीलता बढ़ सकती है.
रेटिनोल का ज्यादा यूज
रेटिनोल त्वचा की उम्र बढ़ने के संकेतों को रोकने का काम करता है. लेकिन डॉ. कपूर के अनुसार इसका ज्यादा इस्तेमाल त्वचा में जलन, रूखापन, और संवेदनशीलता बढ़ा सकता है. इसलिए रेटिनोल को बहुत ही सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.