सोना शर्मा जीटीवी के शो 'दिली डार्लिंग्स' में कंटेस्टेंट बनकर बहुत खुश हैं. सोना शर्मा को देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि वो दादी हैं. इतना ही नहीं सोमा एक कैंसर सरवाईवर भी हैं
Trending Photos
नई दिल्ली: सपनों को पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती और इस बात को सोना शर्मा ने सच कर दिखाया है. जीटीवी पर एक नया रियलिटी शो शुरू है. जिसमें दिल्ली की दस लेडीज और उनकी जिंदगी के पहलुओं को दिखाया जा रहा है. बता दें कि 6 अगस्त को पेज 3 रियलिटी शो 'दिली डार्लिंग्स' की ग्रैंड लॉन्चिंग दिल्ली में की गई. इस दौरान दुनिया की सबसे लम्बी कार लिमोजिन में बैठकर शो की स्टारकास्ट वेन्यू पर पहुंचीं.
इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर दिल्ली की सोना शर्मा भी है. सोना एक होममेकर हैं और उनकी लाइफ का सबसे खूबसूरत पल ये है कि वो एक ग्रैंडमदर हैं. इसी के साथ वो अपना खुद का बिजनेस भी चलाती हैं. सोना कहती हैं कि क्या फर्क पड़ता है, कि आप जिंदगी के किस पड़ाव पर हैं या फिर आपकी उम्र क्या है. सपने हमेशा बड़े होने चाहिए, हमने अपने सपनों को भरपूर जिया है. आज जो मैं हूं अपने सपनों की वजह से हूं.
सोना शर्मा जीटीवी के शो 'दिली डार्लिंग्स' में कंटेस्टेंट बनकर बहुत खुश हैं. सोना शर्मा को देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि वो दादी हैं. इतना ही नहीं सोमा एक कैंसर सरवाईवर भी हैं जिसके बारे में बात करते हुए सोना शर्मा का कहना है कि वो बहुत बुरा दौर था और उन्होंने इससे लड़कर जिंदगी में वापसी की है.
सोना बताती है कि आज मैं बहुत खुश हूं, मेरी मुस्कुराह बहुत सारे लोगों के लिए ताकत है. मैं हमेशा मुस्कुराती रहती हूं. कैंसर को हराने के बाद मेरे में बहुत सकरात्मक बदलाव आएं हैं. अब मैं लोगों को हंसते हुए देखना चाहती हूं. इसलिए हर वक्त मैं खुश रहती हूं.