Guess The Price! रणवीर सिंह के बरबेरी लुक की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश...
Advertisement
trendingNow1579785

Guess The Price! रणवीर सिंह के बरबेरी लुक की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश...

वैसे तो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने स्टनिंग लुक्स से हमेशा लोगों को हैरत में डालते हैं लेकिन इस बार रणवीर के ड्रेस की कीमत लोगों को शॉकिंग लग रही है...

फोटो साभार: Instagram@Nitashagaurav

नई दिल्ली: वैसे तो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने स्टनिंग लुक्स और अतरंगी स्टाइल से हमेशा लोगों को हैरत में डालते हैं लेकिन इस बार रणवीर के ड्रेस की कीमत लोगों को शॉकिंग लग रही है. उनका नया बरबेरी लुक (Burberry Look) सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. 

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने लाखों रुपये कीमत के सिर से पैर तक के बरबेरी लुक से सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है. फैशन पर अपने लिबरल थॉट्स के लिए जाने जाने वाले रणवीर की यह तस्वीर फैशन डिजाइनर निताशा गौरव ने शेयर की है. 

निताशा के शेयर करते ही यह तस्वीर सुर्खियों में है. इस तस्वीर में रणवीर सिंह को (Ranveer Singh) बरबेरी टी-शर्ट और उसके ऊपर बॉम्बर जैकेट, ट्रैक पैंट्स और स्नीकर्स पहने देखा जा सकता है.

हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम के अनुसार, रणवीर की मोनोग्राम स्ट्रिप टी-शर्ट की कीमत 33,177 रुपये है, मोनोग्राम बॉम्बर जैकेट की कीमत 93,312 रुपये है, मोनोग्राम ट्रैक पैंट्स की कीमत 51, 480 रुपये और मोनोग्राम स्नीकर्स की कीमत 33,177 रुपये है. इस हिसाब से 'पद्मावत' के अभिनेता ने कुल 2,11,146 रुपये कीमत के कपड़े पहने थे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

@moschino @carrera @franckmuller_geneve

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब रणवीर ने अपने ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से सुर्खियां बटोरी हो. 33 वर्षीय स्टार ने पहले भी अपने मारियो पोशाक को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही आगामी फिल्म '83' में नजर आने वाले हैं. शादी के बाद पहली बार इस फिल्म में पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.

बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें

Trending news