Hair care Tips: बालों के कलर और ग्रोथ को लेकर हैं परेशान? जानें मेहंदी घोलने का सही तरीका
Advertisement
trendingNow1962613

Hair care Tips: बालों के कलर और ग्रोथ को लेकर हैं परेशान? जानें मेहंदी घोलने का सही तरीका

कई बार हमारा मेहंदी घोलने का तरीका सही नहीं होता, जिसकी वजह से मेहंदी लगाने के बाद बाल या तो बहुत ड्राई हो जाते हैं या फिर इन पर कलर नहीं चढ़ता. 

Hair care Tips: बालों के कलर और ग्रोथ को लेकर हैं परेशान? जानें मेहंदी घोलने का सही तरीका

नई दिल्ली: अगर आप अपने बालों की ग्रोथ और कलर को लेकर परेशान हैं और आपके हिना पैक (Henna Pack) से भी वो मनचाहा कलर नहीं आ पा रहा, तो कुछ खास तरीके अपनाएं. इन तरीकों से मेहंदी (Mehndi) घोलने के बाद जब आप इसे लगाएंगे, तो आपके बालों की अच्छी कंडीनिशिंग भी होगी और कलर भी अच्छा आएगा.

  1. कुछ खास तरीके अपनाएं. 
  2. बालों की अच्छी कंडीनिशिंग होगी.
  3. कलर भी अच्छा आएगा.

बालों में कलर के लिए 

कई बार हमारा मेहंदी घोलने का तरीका सही नहीं होता, जिसकी वजह से मेहंदी लगाने के बाद बाल या तो बहुत ड्राई हो जाते हैं या फिर इन पर कलर नहीं चढ़ता. तो ऐसा क्या करें जिससे बालों की कं​डी​नशिंग भी हो और कलर भी चढ़े. यहां हम आपको यही बताएंगे कि कैसे मेहंदी में कुछ एक्स्ट्रा इंग्रीडिएंट्स डालने से ये दोनों चीजें हो सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले ये चीजें लें-

-120 ग्राम मेहंदी
-2 चम्मच शिकाकाई पाउडर
-1.5 कप गुनगुना पानी
-1 चम्मच कॉफी पाउडर
-2 चम्मच दही

सबसे पहले कॉफी को गुनगुने पानी में मिक्स करें. इसमें एक उबाल आने दें. फिर इसे ठंडा कर इसमें मेहंदी और शिकाकाई पाउडर को मिला लें. इस घोल को रात भर के लिए छोड़ दें. सुबह उठकर आप इसमें दो चम्मच दही डालें और इस पैक को अपने बालों में 2 घंटे के लिए लगाएं. इसके बाद सादे पानी से धो कर बालों को सुखा कर तेल लगा लें. आप चाहें तो कुछ घंटों के बाद भी शैम्पू कर सकते हैं या फिर अगले दिन शैम्पू करें. इससे बालों की ग्रोथ बहुत अच्छी होगी.

हेयर कंडीशनिंग 

कई बार मेहंदी लगाने के बाद बाल ड्राई हो जाते हैं. ऐसे में बालों को ग्रोथ के साथ-साथ कंडीशनिंग की भी जरूरत होती है. कुछ लोग मेहंदी इस डर से भी नहीं लगाते कि उनके बाल रूखे हो जाएंगे. लेकिन इसका एक तरीका है. आप केले के साथ मेहंदी का पैक बना सकते हैं. इसके लिए सबसे जरूरी चीजें हैं-

-120 ग्राम मेहंदी
-गुनगुना पानी
-1 ज्यादा पका हुआ केला

पहले मेहंदी को सादे पानी में घोलकर रात भर के लिए रख दें. सुबह इसमें 1 पका केला मैश कर मिलाएं. इसके बाद सबसे पहले बालों को धो लें. इसके बाद अपने बालों में कंडीशनर की जगह मेहंदी और केले का मिक्स लगाएं. इसे आपको थोड़ी देर तक रखने के बाद सादे पानी से धो लें. ये एक अच्छा कंडीशनिंग मास्क होगा जो बालों की ग्रोथ को बेहतर करेगा.

हेयरलॉस के लिए 

अगर स्कैल्प ऑयली है तो स्कैल्प से गंदगी को निकालने के लिए मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक लगाएं. इसके लिए 4 चम्मच मेहंदी और 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी को पानी में मिलाकर घोलें. अब रात भर इसे ऐसे ही रहने दें और सुबह बालों में लगाएं. कुछ घंटों तक इस पैक को लगाकर रखने के बाद बालों को किसी सल्फेट फ्री शैम्पू से धो लें. ये तरीका बालों को ऑयल फ्री बनाएगा.

Trending news