Cabbage Benefits: पत्ता गोभी खाने से ये बीमारियां हो जाएंगी छूमंतर, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
Health Tips: सब्जियां तो सभी गुणकारी होती हैं, लेकिन कुछ सब्जियां स्वाद के लिए कम और सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद हैं. पत्ता गोभी औषधीय गुणों से भरपूर होती है. इसे खाने कई फायदे होते हैं.
Cabbage Health Benefits: पत्ता गोभी का इस्तेमाल कई तरह की डिशेज बनाने में किया जाता है. नूडल्स और मेक्रोनी जैसी चीजों में पत्ता गोभी खासतौर से डाली जाती है. पत्ता गोभी हर डिश का स्वाद बढ़ा देती है. ये सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीइंफ्लमेटरी गुण मौजूद होते हैं. पत्ता गोभी कई विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होती है. इसे खाने से स्वास्थ्य से जुड़ी कई परेशानियां दूर हो जाती हैं. आइए जानते हैं पत्तागोभी खाने से सेहत को क्या फायदे होते हैं.
पत्ता गोभी के फायदे
पत्ता गोभी खाने से कई फायदे होते हैं. वैसे तो बाजार में हरी पत्ता गोभी आसानी से देखने को मिल जाएगी, लेकिन इसके अलावा लाल और बैंगनी रंग में भी पत्ता गोभी मिलती है. ये सभी सेहत के लिए फायदेमंद हैं.
डायबिटीज में फायदेमंद
पत्ता गोभी डायबिटीज में फायदेमंद है. इसमें मौजूद गुण इंसुलिन के लेवल को बढ़ाने में मदद करते हैं और ब्लड में शुगर का लेवल कंट्रोल करते हैं. पत्ता गोभी खाकर डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है.
पाचन को बेहतर बनाए
पत्ता गोभी पाचन के लिए फायदेमंद है. पत्ता गोभी में फाइबर अच्छी मात्रा में मौजूद होता है जो पाचन को बेहतर बनाने का काम करता है. पत्ता गोभी में मौजूद पॉलीफेनोल और एंथोसायनिन भी पाचन से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने में मदद करते हैं.
हार्ट के लिए फायदेमंद
ये हार्ट के लिए लिए भी फायदेमंद है. पत्ता गोभी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स हार्ट को हेल्दी रखने में मदद करते हैं. पत्ता गोभी के सेवन से कार्डियक स्ट्रेस भी कम हो जाता है और हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है.
इम्यूनिटी बढ़ाए
पत्ता गोभी में विटामिन सी मौजूद होता है जो शरीर की इम्यूनिटी मजबूत बनाता है और बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. पत्ता गोभी खाने से सर्दी-जुकाम जैसी मौसमी बीमारियों से बचने में मदद मिलती है.
वजन घटाने में मदद करे
पत्ता गोभी में मौजूद गुण वजन कम करने में मददगार हैं. ये भूख को भी कंट्रोल करने का काम करती है. पत्ता गोभी को सलाद के तौर पर डाइट में शामिल कर वजन कम किया जा सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं