अगर आपके तांबे बर्तन काले पड़ गए हैं तो हमारा आज का ये आर्टिकल आपके लिए खास है. आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा घरेलू नुस्खा जिसकी मदद से आप तांबे के बर्तनों को एकदम नए जैसा चमका सकते हैं.
Trending Photos
प्लास्टिक से लेकर स्टील तक और कांच से लेकर तांबे तक, हर तरह के बर्तन हमारे घरों में होते हैं, लेकिन इन्हें घर में रख देना ही काफी नहीं होता होता है. इन्हें साफ रखने की जिम्मेदारी भी हमारी ही होती है, खासकर तांबे के बर्तनों को. कितने भी नए तांबे के बर्तन हों, अगर ज्यादा समय तक साफ ना किया जाए तो वह काले पड़ जाते है और पुराने दिखने लगते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप तांबे के बर्तनों को एकदम नए जैसा चमका सकते हैं. तो आइए जानते है कौन सा ये घरेलू नुस्खा.
केचप का करें इस्तेमाल
क्या चाहिए?
- 1 चम्मच डिश वॉश लिक्विड
- 1 स्पॉन्ज या कोई कपड़ा
- 1 बाउल
- 2 चम्मच नमक
- 1 चम्मच बेकिंग सोडा
- 2 चम्मच नींबू का रस
- 4 चम्मच केचप
- 1 बाल्टी गर्म पानी
- 1 चम्मच वाइट विनेगर
ऐसे करें तांबे को साफ
- सबसे पहले तांबे के बर्तन को गुनगुने पानी से धो लें.
- अब केचप को छोड़कर, एक बाउल में ऊपर बताई गई सभी सामग्री को मिक्स कर दें.
- इसके बाद सामग्री से तांबे के बर्तनों को स्क्रब करना शुरू कर दें.
- 5 मिनट तक स्क्रब करने बाद अब बर्तन पर केचप डाल दें और स्पॉन्ज की मदद से इसे घिसें.
- 5 मिनट बात बर्तनों को धो दे और फिर सूखे कपड़े या तौलिए से साफ कर दें.
- तांबे को लम्बे समय तक रखें साफ
- इस बात का ध्यान रखें कि तांबे पर कभी भी किसी तरह के हार्ड केमिकल का इस्तेमाल न करें. आप चाहें तो तांबे को नए जैसा बनाने के लिए सिल्वर पॉलिश का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- जब कभी भी आप तांबे के बर्तन को या किसी दूसरी चीज को साफ करें तो इसके फ़ौरन बाद मिनिरल ऑयल का इस्तेमाल करें.
- तांबे की चीजों को हमेशा ठंडी और सूखी जगहों पर ही रखें.
- अगर आप अपने बर्तनों को नए जैसा रखना चाहते हैं तो हर 3 महीने में उन्हें साफ करना ना भूलें.