Gas Stove Cleaning Tips: ईनो से चकाचक चमक जाएगा गैस का बर्नर, पुराना भी लगेगा 2 मिनट में नए जैसा
topStories1hindi1632365

Gas Stove Cleaning Tips: ईनो से चकाचक चमक जाएगा गैस का बर्नर, पुराना भी लगेगा 2 मिनट में नए जैसा

Gas Burner Cleaning Tips: गैस के बर्नर को साफ करने में काफी परेशानी होती है. दूध उबलने या फिर कुछ तलते भूनते वक्त गैस स्टोव पर गिर जाने से बर्नर काले पड़ जाते हैं. ऐसे में आप बस 9 रुपये में आने वाली इस चीज से अपने गैस बर्नर को नया जैसा चमका सकते हैं.

Gas Stove Cleaning Tips: ईनो से चकाचक चमक जाएगा गैस का बर्नर, पुराना भी लगेगा 2 मिनट में नए जैसा

How to clean gas stove burner: भागदौड़ भरी जिंदगी में जब खुद पर ध्यान देने का वक्त बड़ी मुश्किल से मिलता है तब ये समझा जा सकता है कि किचन और उससे जुड़ी चीजों की साफ-सफाई का नंबर भला कितने दिनों में आता होगा. ऑफिस में टाइम से पहुंचना हो या घर पर मेहमान आने वाला हो, हर कंडीशन में सभी को खाना बनाने की जल्‍दी होती है. हड़बड़ी में चूल्हे पर कभी दाल का पानी गिरता है तो कभी सब्जी का मसाला, ऐसे में स्टोव और बर्नर बहुत जल्द गंदा और काला पड़ जाता है. जिसे साफ करना आसान नहीं होता है. इसलिए आपको दो जबरदस्त ट्रिक्‍स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने गैस स्‍टोव और बर्नर को एकदम नया जैसा चमका सकते हैं. इनमें से एक ट्रिक तो 9 रुपये में आने वाले ईनो (ENO) के पाउच से जुड़ी है.


लाइव टीवी

Trending news