Remove Facial Hair: फेशियल हेयर से हैं परेशान, करें ये काम; बिना दर्द के मिलेगा छुटकारा
Skin Care Tips: चेहरे के अनवांटेड हेयर जो अपर लिप पर और ठुड्डी के नीचे उग आते हैं वो हमारे चेहरे की सुंदरता को कहीं ना कहीं कम कर देते हैं. इसके लिए आज हम आपको बेहद आसान से नुस्खे बताएंगे से आप इन्हें बिना किसी तकलीफ के हटा पाएंगे.
Remove Hair on Upper Lip: चेहरे पर बाल होना एक आम बात है. चेहेर पर बाल होना जरूरी भी हैं क्योंकि ये हमारी स्किन की सुरक्षा करते हैं. कई बार हमारे अपर लिप्स और ठुड्डी पर अनवांटेड हेयर्स उग आते हैं जो कि देखने में बड़े अजीब लगते हैं. ऐसे में आज हम आपको इन से छुटकारा पाने का बेहद ही आसान तरीका बताने वाले हैं जिसमें आपको इन्हें हटाने में बिल्कुल भी दर्द नहीं होगा और आपका चेहरा सुंदर और चमकदार लगेगा.
पपीता और हल्दी का करें इस्तेमाल
पपीता में पापैन नाम का एंजाइम पाया जाता है जो कि बालों को हटाने में मदद करता है. इसके लिए सबसे पहले एक पपीते को छील लें और उसमें से गूदा निकालकर एक बर्तन में रखकर मसल लें. उसके बाद उसमें थोड़ा सा हल्दी भी मिला और इसका पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगा करीब 20 मिनट के लगाकर छोड़ दें. फिर हल्के गर्म पानी से धो लें. आप देखेंगे कि एक हफ्ते बाद आपको फर्क साफ दिखाई देने लगेगा.
चीनी और नींबू का करें इस्तेमाल
चीनी और नींबू दोनों चेहरे से अनवांटेड हेयर्स निकालने के लिए बड़े कारगर माने जाते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले एक बराबर मात्रा में नींबू और चीनी को एक कटोरी में रख लें और उसे गीला करने के लिए थोड़ा सा पानी मिलाएं. इन दोनों को तब तक फेटते रहें जब तब ये गाढ़े मिक्सचर में तैयार न हो जाए. इसे चेहरे पर लगाएं से 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. उसके बाद हल्के गर्म पानी से छुड़ा लें.
चीनी और शहद
घर पर ही वैक्स तैयार करने के लिए आप इस नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको चीनी और वो शहद की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए आपसे एक कटोरी में चीनी और शहद लें और इसे आंच पर रख कर पिघला लें. अब इस मिक्सचर को हल्का ठंडा करके अपर लिप्स पर लगाएं. उसके बाद सूती कपड़ा या पर फिर वैक्स स्ट्रिप को इसपर रख कर तेज से खींचे. इस काम को करते वक्त अब बेहद सावधानी बरतें. इस बात का भी ध्यान रखें कि वैक्स गर्म ना हो.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर