क्या आपके रिश्ते का Honeymoon Period खत्म हो गया है? इन तरीकों से वापस पाएं खोया हुआ स्पार्क
हर रिश्ते का शुरुआती दौर हनीमून पीरियड (Honeymoon Period) कहलाता है. यह दौर शुरू में तो बहुत सुनहरा लगता है लेकिन धीरे-धीरे अपनी चमक खोने लगता है. रिश्ते को मजबूत बनाए रखने और उसकी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए कुछ खास टिप्स (Relationship Tips) आजमाए जा सकते हैं.
नई दिल्ली: किसी भी रिश्ते में शुरुआत के कुछ महीने या साल काफी खूबसूरत और यादगार होते हैं. रिश्ते की शुरुआत का वक्त एक-दूसरे को जानने-समझने और सामंजस्य बिठाने वाला होता है. आमतौर पर रिश्तों की भाषा में इसे 'हनीमून पीरियड' (Honeymoon Period) कहा जाता है. यह पीरियड डेटिंग वाले कपल से लेकर शादीशुदा कपल्स तक के जीवन में रहता है. हालांकि, सभी के रिश्ते में इसकी ड्यूरेशन (Duration) अलग हो सकती है.
क्या है हनीमून पीरियड?
हनीमून पीरियड (Honeymoon Period) किसी भी रिश्ते के शुरुआती महीनों को कहा जाता है. इसमें कपल घूमते-फिरते हैं, एक-दूसरे की पसंद-नापसंद को समझते हैं और एक-दूसरे को खुश करने के तौर-तरीकों के बारे में सोचते रहते हैं. इस पीरियड में दोनों के पास ही न तो जिम्मेदारियों का खास बोझ होता है और न ही किसी तरह का तनाव. गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड (Girlfriend-Boyfriend) हों या पति-पत्नी, हनीमून पीरियड में वे बस एक-दूसरे में खोकर रोमांस (Romance) और मस्ती के पल गुजारते हैं.
यह भी पढ़ें- America में खूबसूरत लड़कियों के बीच बढ़ रहा नया ट्रेंड, जानिए क्या है 'Dirty Relation'
ऐसे समझें हनीमून पीरियड की एक्सपायरी
हर खुशनुमा पल या दौर की ही तरह हनीमून पीरियड की भी अपनी एक्सपायरी डेट (Expiry Date) होती है. लंबा समय साथ बिता लेने के बाद पार्टनर्स (Partners) की एक-दूसरे से उम्मीदें बढ़ जाती हैं. छोटी-बड़ी बातों पर लड़ाइयां होने लगती हैं और घर-बाहर का तनाव भी रिश्ते पर हावी होने लगता है. लड़ाई-झगड़ों की शुरुआत का मतलब होता है हनीमून पीरियड पर ब्रेक लगना.
अगर आप दोनों छोटी-छोटी बातों पर बहस कर रहे हों या आपके बीच का रोमांस (Romance) कम होने लगा हो तो समझ जाइए कि अब अपने हनीमून पीरियड को फिर से रिवाइव (Revive) करने का समय शुरू हो चुका है.
इन तरीकों से हनीमून पीरियड को बनाएं सदाबहार
एक वक्त के बाद कपल्स की बॉण्डिंग स्ट्रॉन्ग तो होती है लेकिन आपसी मनमुटाव भी बढ़ने लगता है. अगर आप अपने रिश्ते को स्ट्रॉन्ग बनाते हुए हनीमून पीरियड को फिर से जीना चाहते हैं तो अपनाइए ये खास टिप्स (Relationship Tips).
1- बातचीत से मजबूत बनाएं रिश्ता
किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कम्युनिकेशन (Communication) बहुत जरूरी होता है. बात करने से आपकी सारी परेशानियां, डर, तकलीफ, सीक्रेट (Secret) कम हो जाएंगे और आप एक-दूसरे के करीब आ जाएंगे. अगर आप अपनी फीलिंग्स या इमोशन को दबाकर रखेंगे तो आपके आस-पास नकारात्मक (Negative) माहौल बनने लगेगा और आप अपने रिश्ते की वैल्यू को खोते जाएंगे.
यह भी पढ़ें- क्या आपका Love आपसे हो रहा है दूर? इन टिप्स से Partner को कराएं Special Feel
2- खत्म करें लड़ाई-झगड़े
हर रिश्ते का उसूल यही होना चाहिए कि रात बीतने के साथ लड़ाई-झगड़े भी खत्म कर लिए जाएं. अगर आपके बीच में किसी भी बात पर बहस हो गई है तो उसे मन में दबाकर न रखें. उस बहस को तुरंत सुलझा लें और एक-दूसरे को सॉरी बोल दें. अगर आपको एक-दूसरे की कोई बात बुरी लगी हो तो उसे शेयर करें और बात को वहीं खत्म कर दें.
3- दोस्तों से मुलाकात है जरूरी
अगर आप दोनों हमेशा सारा वक्त बस एक-दूसरे के साथ ही बिताते हैं तो अब वक्त आ गया है एक कॉमन फ्रेंड सर्कल (Common Friend Circle) बनाने का. इससे आप दोनों लोगों से घुलेंगे-मिलेंगे और ज्यादा क्वॉलिटी टाइम (Quality Time) भी बिता पाएंगे. एक-दूसरे के दोस्तों या रिश्तेदारों को जानना-समझना भी बहुत जरूरी होता है.
यह भी पढ़ें- Zodiac Sign: क्या आप समझना चाहते हैं अपनी Girlfriend का नेचर? राशि से खुलेगा Personality का Report Card
4. रोजाना के पैटर्न से कुछ अलग करें
कई बार लाइफ काफी बोरिंग हो जाती है. अगर आपको भी ऐसा लगने लगा है तो अपनी जिंदगी के सेट पैटर्न (Pattern) को ब्रेक कर लें. पार्टनर (Partner) के साथ कभी मूवी डेट (Movie Date) प्लान कर लें, कभी कैंडल लाइट डिनर (Candle Light Dinner) तो कभी यूं ही वीकेंड पर कहीं घूमने (Weekend Travel) निकल जाएं. इससे आप दोनों का मूड चेंज हो जाएगा और मन भी खुश हो जाएगा.
5. काम में बंटाएं एक-दूसरे का हाथ
आपस में घर के काम बांट लेने से भी कई समस्याओं का समाधान निकल आता है. जरूरी कामों को मिल-जुल कर करने की आदत बना लें. इससे किसी एक पर बोझ नहीं पड़ेगा और उसका मूड भी ठीक रहेगा.
हालांकि, इन सबके बीच एक-दूसरे के स्पेस का भी पूरा ख्याल रखें. अपने पार्टनर (Partner) से दिन-रात चिपके रहने के बजाय उसे सांस लेने की जगह भी दें. इससे आप एक-दूसरे के ज्यादा करीब रहेंगे.