Trending Photos
नई दिल्ली : Partner Department: कहते हैं हर चीज की एक सीमा होती है. लेकिन जब उसे पार करते हैं तो उसके परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं. इसीलिए हमेशा कहते हैं कि लिमिट में मजाक करें. ब्रिटेन से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जब पति अपनी बीवी को लेकर दोस्तों के संग मजाक कर रहा था. बीवी को मजाक इतना बेहूदा लगा कि अब वो तलाक चाहती है. इस मामले में पति परेशान है और उसे समझ नहीं आ रहा कि आखिर क्या करें. आइए जानें पूरी बात, आखिर पति ने ऐसा क्या कहा.
'द सन' में छपी रिपोर्ट के अनुसार, पति ने अपने फ्रेंड्स को मैसेज भेजा हुआ था जिसमें लिखा था कि अब 'पार्टनर का डिपार्टमेंट अपडेट करने का टाइम आ गया है'. बीवी ने ये मैसेज पढ़ लिया और इतनी आग बबूला हो गई कि तबसे तलाक मांग रही है.
इस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर बताया कि मैं 43 साल का हूं और मेरी पत्नी 41 साल की है. हमारी शादी को 18 साल हो चुके हैं और 12 और दस साल की दो लड़कियां हैं. हम अपनी लाइफ में बहुत खुश थे लेकिन हर कपल की तरह हमारे बीच उतार-चढ़ाव आएं.
इस व्यक्ति ने अपनी स्कूल की दो फीमेल दोस्तों के साथ मजाक में ये बात कही थी. अपने इन पुराने दोस्तों को इसने सोशल मीडिया के जरिए ढूंढा और उन्हें शरारती मैसेज करने लगा. शुरू में मैसेज सिर्फ कैच-अप वाले थे, लेकिन बाद में वे फ्लर्टी हो गए.
आपस में फ्लर्ट करते हुए एक फ्रेंड ने उसे सेक्सी संदेश भेजकर पूछा, उसके पैर पहले जैसे सेक्सी हैं? फ्रेंड ने बोला कि वो हमेशा से उनकी मालिश करना चाहती थी. इसके जवाब में इस व्यक्ति ने अपने पैरों की तस्वीर भेज दी. इस आदमी ने फ्रेंड को मैसेज में लिखा कि मेरी बॉडी अभी भी सेक्सी है लेकिन मेरी पत्नी ने इसकी कभी तारीफ नहीं की.
ये भी पढ़ें :- सावधान! आप भी खाते हैं पिज्जा तो जरा पहले ये खबर पढ़ लें, अगली बार खाने से पहले सोचेंगे
इस आदमी ने बताया कि मेरी पूरी चैट पढ़कर मेरी बीवी को लगा कि मेरा अफेयर चल रहा है और वह चीख-चीख कर रो पड़ी. मैं शायद इसे बेहतर तरीके से संभाल सकता था मैंने अपनी पत्नी को कहा कि ये सब मजाक था. लेकिन उसने इसे गंभीरता से ले लिया.
इस व्यक्ति ने बताया कि इस घटना के बाद मेरी पत्नी को बहुत शक हुआ और वह लगातार मेरे फोन पर नजर रखती थी. मुझे अफसोस है कि मैंने अपने दोस्त को जब मैसेज भेजा कि ‘पार्टनर के डिपार्टमेंट को अपग्रेड करने का समय आ गया है’, मैं ये मैसेज हटाना भूल गया. मेरी पत्नी इसे मजाक में ना लेकर अब सीरियसली इसे ले रही है. अब वो तलाक लेने की जिद कर रही है. पत्नी का सोचना है कि उसके पति के मन में उसके लिए कोई सम्मान नहीं है.
इस पर एक्सपर्ट करते हैं कि बेशक आप किसी से फिजिकल नहीं है लेकिन सेक्सटिंग भी धोखे का ही एक स्वरूप है. आपको अपनी फीमेल फ्रेंड से पत्नी के बारे में ऐसी बातें करना नजरअंदाज करना चाहिए.
ये भी पढ़ें :- बढ़ते प्रदूषण में कहीं पड़ ना जाएं बीमार, अपनाएं ये ट्रिक्स