Tips: बार-बार धोने के बाद भी नहीं जा रहे दाग तो आजमाएं एक बार ये ट्रिक, फिर देखिए कमाल
topStories1hindi1554410

Tips: बार-बार धोने के बाद भी नहीं जा रहे दाग तो आजमाएं एक बार ये ट्रिक, फिर देखिए कमाल

Tips: बार-बार धोने के बाद भी यदि कपड़े के दाग नहीं जा रहे तो घर में नीबू, सफेद सिरका का प्रयाेग करके दाग काे आसानी के साथ छुड़ा सकते है.

Tips: बार-बार धोने के बाद भी नहीं जा रहे दाग तो आजमाएं एक बार ये ट्रिक, फिर देखिए कमाल

Ways To Remove Stains: यदि कपड़ों पर कोई दाग लग जाता है तो आप उसे छुड़ाने के लिए हर तरह का प्रयास कर डालते हैं. खास करके जब आप खाना खा रहे होते हैं तो हल्दी का दाग आपकी शर्ट को सबसे ज्यादा खराब करता है. यह दाग कभी छूटता नहीं है. इसे छुड़ाने के लिए घर में महिलाएं हर नुस्खे आजमा लेती हैं. कई बार तो कपड़े घिसने के चक्कर में वह खराब भी हो जाते हैं. दाग लगे कपड़ों को बाहर पहन कर जाना थोड़ा मुश्किल होता है. मगर आज हम आपको घरेलू नुस्खे बताएंगे. जिससे आप दाग को आसानी से छुड़ा सकते हैं.


लाइव टीवी

Trending news