Mehndi with Mustard Oil: बालों को यदि आप बिना दुष्प्रभाव के काला करना चाहते हैं तो आपको डाई करने से बचना चाहिए. आज हम आपको सरसों के तेल के साथ मेहंदी और आंवले का ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे आपके बाल नैचुरली काले भी होंगे और बालों की कई समस्याओं से भी आप निजात पा सकते हैं. आइए जानें, इस नुस्खे को कैसे आजमाएं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- लोहे की कढ़ाई लें क्योंकि इसका असर अच्छा होता है लेकिन आप कोई दूसरी कढ़ाई भी इस्तेमाल कर सकते हैं.


- कढ़ाई में किसी भी ब्रांड का लगभग 200 एमएल कच्ची घानी का सरसों का तेल डालें.


- तेल वाली इस कढ़ाई को गैस पर मध्यम आंच पर रख दें और इसमें 2 से 3 टेबलस्पून हर्बल ड्राई मेहंदी पाउडर डालें.


- मेहंगी को अच्छी तरह से घुमा कर पका लें. ये धीमी आंच पर अच्छी तरह पकता है और इसमें बिल्कुल भी गांठे ना रहने दें. इसे 2 से 3 मिनट तक पकने दें.