Kadai Cleaning: बिना जोर से घिसे साफ होगी काली और जली हुई कड़ाही, जानिए आसान ट्रिक्स
topStories1hindi1548967

Kadai Cleaning: बिना जोर से घिसे साफ होगी काली और जली हुई कड़ाही, जानिए आसान ट्रिक्स

Kitchen Hacks: काली, जली और चिकनाई वाली कड़ाही को देखकर काफी कोफ्त होती है, लेकिन इसे रगड़कर साफ करना आसान नहीं होता. आइए जानते हैं कि वो कौन सी ट्रिक है जिसके जरिए इसे आराम से चमकाया जा सकता है. 

Kadai Cleaning: बिना जोर से घिसे साफ होगी काली और जली हुई कड़ाही, जानिए आसान ट्रिक्स

How To Clean Dirty Kadai: कड़ाही हमारे किचन का एक हम हिस्सा है, इसका इस्तेमाल सब्जी बनाने से लेकर पकौड़े तलने तक के लिए किया जाता है. इसमें बने भोजन का स्वाद काफी शानदार होता है, लेकिन बार-बार इसे यूज करने की वजह से इसमें चिकनाई जमने लगती है, धीरे-धीरे मैला और काला होने लगता है. फिर कार्बन जमने के कारण इसमें भोजन देर से पकने लगता है. कड़ाही को साफ करना आसान नहीं है. इसके लिए आपको स्टील स्क्रब से जोर-जोर से घिसना पड़ता है, लेकिन हम आज आपको ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बिना किसी दिक्कत के इस कुकवेयर को साफ कर सकते हैं.


लाइव टीवी

Trending news