बरसात में कनखजूरों ने कर रखा है नाक में दम? तो किचन में रखी ये 5 चीजें दिलाएंगी इनसे हमेशा के लिए छुटकारा
Advertisement
trendingNow12448726

बरसात में कनखजूरों ने कर रखा है नाक में दम? तो किचन में रखी ये 5 चीजें दिलाएंगी इनसे हमेशा के लिए छुटकारा

बरसात का मौसम आते ही घर में कनखजूरे दिखना आम बात हो जाती है.  अगर आप भी कनखजूरों से परेशान हैं तो घबराएं नहीं. आपकी रसोई में ही कुछ ऐसी चीजें हैं जो इनसे छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकती हैं.

बरसात में कनखजूरों ने कर रखा है नाक में दम? तो किचन में रखी ये 5 चीजें दिलाएंगी इनसे हमेशा के लिए छुटकारा

बरसात का मौसम आते ही घर में कनखजूरे दिखना आम बात हो जाती है. ये छोटे-छोटे जीव न सिर्फ देखने में डरावने होते हैं बल्कि इनसे कई बार डंक लगने का खतरा भी रहता है. अगर आप भी कनखजूरों से परेशान हैं तो घबराएं नहीं. आपकी रसोई में ही कुछ ऐसी चीजें हैं जो इनसे छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकती हैं.

 

कनखजूर क्यों होते हैं आकर्षित?

कनखजूरे नम और गर्म जगहों पर पनपते हैं. बारिश के मौसम में घर के अंदर नमी बढ़ जाती है, जिससे कनखजूरे घर के अंदर आने लगते हैं. ये खासतौर पर उन जगहों पर अधिक पाए जाते हैं जहां गंदगी और नमी अधिक होती है.

 

ये 5 चीजें दिलाएंगी कनखजूरों से छुटकारा 

  • लहसुन: लहसुन की तेज गंध कनखजूरों को बर्दाश्त नहीं होती. आप कुछ लहसुन की कलियां कुचलकर उन जगहों पर रख सकते हैं जहां कनखजूरे अधिक दिखते हैं.
  • प्याज: प्याज की तरह ही लहसुन की भी तेज गंध होती है. आप प्याज के टुकड़े भी कुचलकर कनखजूरों वाले स्थानों पर रख सकते हैं.
  • कपूर: कपूर की तेज गंध कनखजूरों को दूर भगाने में काफी कारगर होती है. आप कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े उन जगहों पर रख सकते हैं जहां कनखजूरे छिपते हैं.
  • नीम का तेल: नीम का तेल कीटनाशक होता है. आप नीम के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे बना सकते हैं और इसे उन जगहों पर स्प्रे कर सकते हैं जहां कनखजूरे अधिक दिखते हैं.
  • सिरका: सिरके की तेज गंध भी कनखजूरों को पसंद नहीं होती. आप सिरके को पानी में मिलाकर स्प्रे बना सकते हैं और इसे उन जगहों पर स्प्रे कर सकते हैं जहां कनखजूरे छिपते हैं.

 

कनखजूरों से बचाव के अन्य उपाय

  • सफाई रखें: घर को साफ-सुथरा रखें. खासतौर पर किचन और बाथरूम को नियमित रूप से साफ करें.
  • नमी को कम करें: घर में नमी को कम करने के लिए खिड़कियां खोलकर हवादार रखें.
  • दरारें और छेदों को बंद करें: घर में कहीं भी दरारें या छेद हों तो उन्हें बंद कर दें.
  • पानी की निकासी का ध्यान रखें: घर में पानी की निकासी का सही ढंग से ध्यान रखें ताकि पानी न जमे.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Trending news