फटे होंठों से राहत देंगे ये 3 असरदार तरीके, तुरंत होगा फायदा
Advertisement

फटे होंठों से राहत देंगे ये 3 असरदार तरीके, तुरंत होगा फायदा

सर्दियों के मौसम में फटे होंठों की समस्या से परेशान हैं तो इन तरीकों को अपनाकर इसे दूर कर सकते हैं.

फटे होंठों से राहत देंगे ये 3 असरदार तरीके, तुरंत होगा फायदा

नई दिल्ली: सर्दियों के मौसम में स्किन से जुड़ी कई समस्याएं हो जाती हैं और इससे आपके होंठ भी फटने लगते हैं. अगर आप भी इस मौसम में होंठों के फटने की समस्या से परेशान हैं तो कुछ आसान तरीके अपनाएं. इससे तुरंत फायदा मिलेगा.

  1. शहद का इस्तेमाल करें.
  2. होठों पर लगाएं नारियल तेल.
  3. मलाई लगाने से भी मिलेगा फायदा.

शहद

सर्दियों में फटे होंठ से निजात पाने के लिए शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. शहद में एंटीबैक्टीरियल और घाव भरने वाले हीलिंग गुण होते हैं, जो होंठों के फटने की समस्या को दूर करेंगे.

मलाई

मलाई का इस्तेमाल  इसे आप स्वाद के लिए तो अक्सर खाते होंगे, लेकिन मलाई को होंठों पर लगाने से फटे होंठ की समस्या से राहत मिल सकती है.

नारियल तेल

नारियल तेल का इस्तेमाल भी होंठों के फटने की समस्या को दूर करेगा. नारियल तेल में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो होंठों के फटने की समस्या को दूर करते हैं. रात को सोते समय होंठों पर नारियल तेल लगाएं. खाने में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news