काफी काम उम्र में फिटनेस का पैशन उसामा को बॉडी बिल्डिंग और मॉडलिंग की फील्ड में ले आया. सोशल मीडिया पर फेमस उसामा प्रोफेशनल मॉडलिंग कर रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश का यंग यूथ अपनी फिटनेस और हेल्थ को लेकर काफी सजग होता जा रहा है. यही वजह है कि बॉडी बिल्डिंग और मॉडलिंग की फील्ड में भी ऐसे लोगों को खूब काम मिल रहा है. मुंबई से लेकर दिल्ली तक हर मेट्रो सिटी के नौजवान ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए अपनी बॉडी पर काम कर रहे हैं. इसी लिस्ट में नाम जुड़ा है हैदराबाद के फिटनेस फ्रीक मॉडल उसामा खान का जो सोशल मीडिया पर काफी नाम कमा रहे हैं.
काफी काम उम्र में फिटनेस का पैशन उसामा को बॉडी बिल्डिंग और मॉडलिंग की फील्ड में ले आया. सोशल मीडिया पर फेमस उसामा प्रोफेशनल मॉडलिंग कर रहे हैं और इसमें देश की कई मशहूर मॉडलिंग एजेंसी के लिए वो काम कर रहे हैं.
इन किरदारों के लिए अक्षय कुमार ने घटाया वजन! फैंस को बताए वेटलॉस टिप्स...
बता दें कि अपनी फिटनेस और चॉकलेटी फीचर की वजह से उसामा को कम समय में ज्यादा शोहरत मिल रही है. उसामा कार और बाइक्स के काफी शौकीन हैं. हैदराबाद से लेकर मुंबई और दिल्ली तक उसामा कई ब्रांड्स के साथ काम कर चुके हैं.