पैरों की सूजन के लिए सरसों का तेल
पैरों की सूजन को दवाई खाकर ठीक किया जा सकता है, लेकिन अगर आपको मेडिसिन से एलर्जी है तो घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं. इस तरह की परेशानियों में सरसों के तेल की मालिश को असरदार उपाए बताया गया है. आइए जानते हैं कि वो कौन से 3 तरीके हैं जिनकी मदद से पैरों की सूजन दूर की जा सकती है.
1. सरसों का तेल और हल्दी (Mustard Oil with Turmeric)
सरसों के तेल (Mustard Oil) में हल्दी (Turmeric) डालकर मिक्स कर लें और फिर सूजन वाले हिस्सों पर मालिश करें. चूंकि हल्दी में एंटीमाइक्रोबल और एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज होती हैं, इसलिए ये दर्द पर अच्छा असर करता है.
यह भी पढ़ें- Diabetes Control Tips: बढ़ती उम्र के साथ 180 तक पहुंच रहा है ब्लड शुगर लेवल तो डरें नहीं, जानिए क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट
2. सरसों का तेल और लौंग (Mustard Oil with Clove)
पैरों की सूजन को दूर करने के लिए सरसों के तेल (Mustard Oil) के साथ लौंग (Clove) की कुछ कलियां डालें और हल्की आंच पर गर्म कर लें. अब इस तेल की मदद से एफेक्टेड एरिया पर मालिश करें. इससे न सिर्फ सूजन दूर होती है, बल्कि ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर हो जाता है.
3. सरसों का तेल और अदरक (Mustard Oil with Ginger)
अगर आप सरसों के तेल (Mustard Oil) और अदरक (Ginger) को बर्तन में गर्म कर लेम और फिर सूजन वाले हिस्सों में मालिश करें. इससे परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा. अगर आप चाहें तो मालिश के साथ कच्चा अदरक खा भी सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर