Orange Peel: संतरा ही नहीं इसका छिलका भी है बड़े काम का, होते हैं ये 5 बड़े फायदे
topStories1hindi1560329

Orange Peel: संतरा ही नहीं इसका छिलका भी है बड़े काम का, होते हैं ये 5 बड़े फायदे

How To Use Orange Peel: हम अक्सर संतरा खाने के बाद इसके छिलके को डस्टबिन में फेंक देते हैं, लेकिन ऐसा न करें, क्योंकि छिलके भी आपके काफी काम आ सकते हैं.

Orange Peel: संतरा ही नहीं इसका छिलका भी है बड़े काम का, होते हैं ये 5 बड़े फायदे

Health Benefits of Orange Peel: भारत में संतरे की पैदावार काफी ज्यादा होती है, यहां इस फल को शौक से खाया जाता है. इसका खट्टा-मीठा स्वाद हर किसी को अपनी ओर खिंच लेता है. इसमें मौजूद विटामिन सी, कैल्शियम और फोलेट सेहत के लिए लाभकारी है. इसके अंदरूनी फल को तो हम खा लेते हैं, पर इसका छिलका हम कूड़ेदान में फेक देते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबित ऐसा करने से आप छिलके के फायदे से महरूम रह जाएंगे.


लाइव टीवी

Trending news