अगर आप सिंगल हैं तो आप अपनी मर्जी से जिंदगी जी सकते हैं. कोई दूसरा आपको रोकने-टोकने वाला नहीं होता है. आप अपने मनचाहे काम कर सकते हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- Pexels)
अगर आप सिंगल हैं तो आप अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी कर सकते हैं क्योंकि तब आपको ये सोचना नहीं पड़ेगा कि आपको अपने पार्टनर को भी समय देना है और ना ही बार-बार डिस्टर्ब करने के लिए उसका फोन आएगा. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- Pexels)
सिंगल रहने पर आपको ये नहीं सोचना पड़ता है कि आप जो प्लान बना रहे हैं वो कहीं कैंसिल न करना पड़ जाए. आपका जब भी मन हो आप अपना बैग उठाइए और सोलो ट्रिप पर निकल जाइए. जमकर मस्ती कीजिए, कोई नहीं रोकेगा. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- Pexels)
अगर आप सिंगल हैं तो आप अपना मनपंसद खाना खा सकते हैं क्योंकि तब आपके ऊपर कोई दवाब नहीं होता है कि आपको स्लिम, ट्रिम रहना है. अगर आपको जंक फूड पसंद है तो आपको उसे खाने से भी कोई नहीं रोकेगा. हालांकि जंक फूड से दूर रहना आपके लिए ही फायदेमंद है. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- Pexels)
ज्यादातर लोग पार्टनर के साथ होने पर अपना मनपसंद प्रोग्राम नहीं देख पाते हैं. कई बार उन्हें न चाहते हुए भी पार्टनर की पसंद का प्रोग्राम देखना पड़ता है लेकिन सिंगल होने पर आप इस परेशानी से बचे रहते हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- Pexels)
कई बार ऐसा होता है कि जो कपड़े हमें पसंद होते हैं वो हमारे पार्टनर को अच्छे नहीं लगते हैं. वो हमें उसकी पसंद के कपड़े पहनने के लिए फोर्स करता या करती है. ऐसे में अगर आप सिंगल हैं तो अपने मनपसंद कपड़े पहनिए और जैसा मर्जी हेयरस्टाइल रखिए. कोई कुछ नहीं बोलेगा. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- Pexels)
ट्रेन्डिंग फोटोज़