Advertisement
trendingPhotos1046790
photoDetails1hindi

खड़े होकर पानी पीने का शरीर पर होता है ऐसा असर, जरूर जान लें

नई दिल्‍ली: शरीर के लिए पानी बहुत जरूरी है. बल्कि शरीर में एक बड़ा हिस्‍सा पानी का ही है. वह विषैले पदार्थों को शरीर से बाहर निकालता है. इसके अलावा भी डाइजेशन से लेकर कई तरह फंक्‍शनिंग तक में पानी का उपयोग होता है. पानी की हमारे जीवन इतनी ज्‍यादा अहमियत है लेकिन गलत तरीके से पिया गया पानी नुकसान भी पहुंचाता है. आइए जानते हैं पानी पीने को लेकर किन-किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए. 

खाने के बीच में पानी पीना

1/5
खाने के बीच में पानी पीना

आयुर्वेद में पानी पीने के तरीके को लेकर बहुत विस्‍तार से बताया गया है. इसके मुताबिक डाइजेशन सही रखने के लिए भोजन के बीच में कभी भी पानी नहीं पीना चाहिए. ऐसा करना मोटापे का कारण भी बनता है. आयुर्वेद के मुताबिक भोजन करने से पेट में गर्मी पैदा होती है और पानी का गुण शीतलता का है. ऐसे में भोजन के बीच में पिया गया पानी उस गर्मी को खत्‍म कर देता है जो बीमारियों की वजह बनता है. 

एक सांस में पानी गटकना

2/5
एक सांस में पानी गटकना

एक बार में एक गिलास पानी पीना गलत है. पानी हमेशा घूंट-घूंट करके ही पीना चाहिए. 

गर्म पानी

3/5
गर्म पानी

गर्म पानी पीना भोजन को जल्‍दी पचाता है. लिहाजा भोजन करने के आधा घंटे बाद घूंट-घूंट करके पानी पिएं. 

खाने के बाद और पहले न पिएं पानी

4/5
खाने के बाद और पहले न पिएं पानी

खाना खाने से तुरंत पहले और बाद में कभी भी पानी नहीं पीना चाहिए. हमेशा खाने के पहले और बाद में पानी पीने को लेकर कम से कम 30 मिनट का अंतराल रखें. ताकि पानी गैस्ट्रिक जूस को पतला न करे और भोजन के पाचन में रुकावट न डाले. बहुत जरूरत हो तो ही एक-दो घूंट पानी पिएं. 

खड़े होकर पानी न पिएं

5/5
खड़े होकर पानी न पिएं

शरीर के सभी अंगों को पानी की जरूरत होती है ताकि यह वहां पर गंदगी या विषैले पदार्थों को अपने साथ ले जाए. लेकिन जब हम खड़े होकर पानी पीते हैं तो यह तेजी से गुजरकर सीधे कोलन में पहुंच जाता है. इससे शरीर की अंदरूनी सफाई नहीं हो पाती और यह बीमारियों का कारण बनती है.  (सभी फोटो: सांकेतिक)

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़