खूबसूरत पलकें हर किसी भी चाहत होती है. इससे ही सुंदरता पर चार-चांद लग जाते हैं. काफी लोगों की पलकें मोटी-घनी नहीं होती है, तो वो नकली आईलैश का सहारा लेते हैं. पलकों को और आकर्षक बनाने के लिए महिलाएं काफी चीजों को भी लगाती हैं, लेकिन कैमिकल से भरी चीजों को लगाने से आंखें खराब भी हो सकती है. आर्टिफीशियल ट्रीटमेंट को करवाने से उसका काफी गलत असर भी देखने को मिलात है. अगर आप नेचुरल तरीके से बालों को बढ़ाना चाहते हैं, तो कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा.
खूबसूरत पलकें हर किसी की नहीं होती है, जिसकी वजह से लोगों को आर्टिफीशियल ट्रीटमेंट करवाकर पलकों को खूबसूरत बनाना होता है. अगर कैमिकल से भरी चीजों को लगाते हैं, तो इसके काफी साइडइफेक्ट्स भी होते हैं. पलकें लंबा-घना बनाने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. रात में रोजाना आपको आईलैशेज पर नारियल तेल से मसाज करनी चाहिए. इससे बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है.
एलोवेरा बहुत सी चीजों में काफी मददगार साबित होता है. अगर आपकी पलकें मोटी-घनी नहीं है., तो आप एलोवेरा को रोजाना अपनी पलकों पर रूई या क्लीन मस्कारा से आसानी से लगा सकती हैं. इससे बेहद ही सुंदर भी लगेगी. एलोवरा बालों,हेयर, हेल्थ काफी चीजों के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है. आपको भी इसको रोजाना अपने चेहरे बालों पर लागना चाहिए.
आपको रोजाना पानी पीते रहना चाहिए, इसको पीने से आपकी बालों की लंबाई पर काफी असर पड़ता है और आपकी पलकें काफी हेल्दी हो जाती है. ग्रीन टी को पलकों में लगाकर भी आप इसे आसानी से घना बना सकते हैं. इसको आपको रोजाना रात के समय लगाना चाहिए.सुबह उठकर आप फिर ठंडे पानी से इसे धो सकते हैं.
विटामिन ई कैप्सूल पलकों को घना और मजबूत बनाने के लिए काफी मददागर साबित होता है. इससे बालों को मजबूती मिलती है. अगर आप नारियल तेल में विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर अपनी पलकों पर लगाते हैं, तो आपको हफ्तेभऱ में असर दिखने लगेगा.पलकें घनी करने के लिए मलाई का भी आप उपयोग कर सकते हैं, इससे भी आपको तुरंत असर देखने को मिलेगा.
जैतून का तेल भी आपकी पलकों को घना-मजबूत बनाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते है. कॉटन का पैड में तेल को लगाकर आप अपनी पलकों पर आसानी से लगा सकते हैं. सप्ताह में दो से तीन बार आपको इसको पलकों पर लगा लेना चाहिए. इससे कुछ ही दिनों में आपको असर देखने को मिलेगा.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़