Nora Fatehi Best Haistyles: नोरा फतेही एक बेहतरीन डांसर हैं इस बात में कोई दोराय नहीं है, लेकिन इसके अलावा नोरा अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. नोरा का ड्रेसिंग सेंस काबिल-ए-तारीफ है. नोरा फतेही की हेयर स्टाइल्स उनके लुक में चार-चांद लगा देती हैं. नोरा फतेही अपनी ड्रेस और मेक-अप के हिसाब से हेयर स्टाइल बनाती हैं. अगर हेयर स्टाइल अलग हो तो लुक भी अलग नजर आता है. नोरा का लुक हेयर स्टाइल की वजह हर बार अलग नजर आता है. आप भी नोरा की तरह हेयर स्टाइल बनाकर खूबसूरत लुक पा सकते हैं. आने वाले शादियों के सीजन में ये हेयर स्टाइल बड़े काम आएंगे. इ्हें साड़ी, लहंगा और अलग-अलग ड्रेसेज पर बना सकते हैं.
नोरा साइड पोर्टेड पोनी में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. इसमें आगे से थोड़े से बालों को साइड को साइड में कर हाई पोनी बांधी जाती है. ये हेयरस्टाइल साड़ी पर बेहद खूबसूरत लगती है.
नोरा की ये हेयरस्टाइल बेहद खूबसूरत है. हाफ हाई पोनीटेल कम बाल वाले लोगों पर भी बेहद खूबसूरत लगती है. इसमें बाल घने और मोटे दिखते हैं. इसे हर तरह के ड्र्स पर पेयर किया जा सकता है.
इस तरह से बना जूड़ा बेहद खूबसूरत लगता है. आजकल साड़ियों के ऊपर जूड़ा बनाने का चलन है तो साइड पोर्टेड फ्लोरल बन बना सकते हैं. ये जूड़ा लहंगा और साड़ी के ऊपर बहुत कूल लुक देता है.
साइड पोर्टेड फ्रिंज हर ड्रेस के सात जमती है. इसे ट्रेडीशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के ड्रेसेज पर ट्राई कर सकते हैं. इसमें बालों की आगे की फ्लिक्स दिखती हैं. ये हेयरस्टाइल लंबे और छोटे दोनों तरह के बालों पर खूबसूरत लगेगी.
साइड पोर्टेड वेवी एंड्स में बाल खुले होते हैं, बस मांग साइड से निकाली जाती है. ये सिंपल सी हेयरस्टाइल बड़ा रॉयल लुक देती है. इस तरह की हेयरस्टाइल साड़ी और लहंगे पर खूब जचेगी.
ये हेयरस्टाइल काफी मॉर्डन लुक देती है. इस हेयरस्टाइल को किसी वेस्टर्न वियर पर पेयर करना बेहद खूबसूरत लगेगा. ये हेयरस्टाइल करने के सॉफ्ट बाल होने चाहिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़