व्हाइट स्किन टॉप के साथ ब्लू डेनिम में नजर आईं Shraddha Kapoor, ब्रंच डेट के लिए बेस्ट है ये लुक
श्रद्धा कपूर बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम है. अपने फैशन सेंस और खूबसूरती के चलते लोगों के बीच बनी रहती है. अपने लुक्स को लेकर छाईं हुई रहती है. श्रद्धा को हाल ही में देखा गया, जिसमें उनका लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. आप भी श्रद्धा के इस लुक को ब्रंच डेट के लिए कॉपी कर सकते हैं.
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम रहती है. हर फिल्म में उनका नया-नया लुक देखने को मिलता है. हाल ही में उनको व्हाइट स्किन टॉप के साथ ब्लू डेनिम में देखा गया.
श्रद्धा का लुक
उनका हर लुक लोगों को काफी पसंद आता है. अगर आप भी ब्रंच डेट पर जाने का कोई प्लान बना रहे हैं तो श्रद्धा का ये लुक आपके लिए एकदम बेस्ट रहेगा.
शॉर्ट हेयर लुक
शॉर्ट हेयरकट उन पर काफी अच्छा लगता है. शॉर्ट हेयर लुक को लेकर फैंस उनकी काफी तारीफे भी करते हैं. आप भी उनकी तरह इस लुक को कॉलेज में जाने के लिए कॉपी कर सकते हैं.
सिंपल लुक
हैंग बैग को कैरी किया है और सिंपल लुक के साथ कैमरे के आगे एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आ रही है.
प्यारी सी स्माइल
श्रद्धा की इस प्यारी सी स्माइल को देखकर लोग अपना दिल हार जाते हैं. व्हाइट कलर के शूज भी कैरी किए हुए है. सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं.