Husband-Wife Relation: पति-पत्नी के रिश्ते में कभी-कभी छोटी-छोटी बातें भी रिश्ते में इनसिक्योरिटी ला सकती हैं. लेकिन इसे नजरअंदाज या हल्की बात समझकर जाने न दें. अपने पार्टनर को सिक्योर महसूस कराने के लिए आप इन टिप्स की मदद ले सकते हैं.
Trending Photos
पति-पत्नी के रिश्ते में विश्वास और भरोसा सबसे अहम चीज होती है. लेकिन जब पति अपनी फीमेल कलिग या दोस्त से घंटों फोन पर बात करते हैं, तो पत्नी के मन में शंका पैदा होना आम है. भले ही पति का इरादा धोखा देने का न हो, लेकिन ऐसा करना कभी-कभी रिश्ते में असुरक्षा का कारण बन सकता है.
यह तब और सीरियस प्रॉब्लम बन जाती है जब पत्नी इस स्थिति को लेकर इनसिक्योर महसूस करने लगे. ऐसे में इस लेख में हम कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपनी पत्नी को रिलेशनशिप में सिक्योर महसूस करवा सकते हैं.
खुलकर बात करें
रिश्तों में उतार-चढ़ाव आना आम बात है, लेकिन जब इनसिक्योरिटी का मुद्दा सामने आता है, तो उसे अनदेखा नहीं किया जा सकता. यदि आपकी पत्नी आपको लेकर इनसिक्योर महसूस कर रही है, तो सबसे पहला कदम है उसके साथ इस मुद्दे पर खुलकर बात करना. अपनी पत्नी के विचारों और भावनाओं को समझकर, इस पर आपसी बातचीत के जरिए समाधान ढूंढने की कोशिश करें.
इसे भी पढ़ें- Solo Polyamory: न लव...न कमिटमेंट, क्या है नए जमाने का ये डेटिंग ट्रेंड?
भरोसा दिलाएं
भरोसा एक रिश्ते की नींव है, जिसे बनने में हमेशा समय लगता है. लेकिन यदि आपकी पत्नी को आपके इरादों पर शक है, तो आपको उसे यह भरोसा दिलाने की आवश्यकता है कि आप उसके लिए पूरी तरह से समर्पित हैं. इसे साबित करने के लिए आपको अपने व्यवहार और शब्दों से इसे दिखाना होगा.
फीमेल कलिग्स या फ्रेंड्स से मिलाएं
अगर आपकी पत्नी को इस बात पर शक है कि आप अपनी फीमेल कलिग या दोस्त से ज्यादा घुलमिल रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आप उसे उनके बारे में जानकारी दें. अपनी पत्नी को अपनी फीमेल फ्रेंड्स से मिलवाएं ताकि वह समझ सके कि आपके बीच किसी तरह का गलत संबंध नहीं है.
बाउंड्री तय करें
हर रिश्ते में एक सीमा होती है, और खासकर शादी के बाद यह और भी अहम हो जाता है. यदि आप शादी से पहले अपनी फीमेल फ्रेंड्स के साथ घंटों बात करते थे, तो शादी के बाद आपको इस व्यवहार में बदलाव जरूरी है. इसके लिए आपको अपनी पत्नी के साथ एक बाउंड्री तय करनी होगी, जिसमें यह स्पष्ट हो कि आपके लिए किसे ज्यादा प्राथमिकता है और क्या सही है.
इसे भी पढ़ें- तमन्ना भाटिया की तरह आप तो नहीं एकतरफा प्यार में? ऐसे समझें पार्टनर नहीं चाहता है कमिटमेंट