चीन में कॉस्मेटिक सर्जरी करवाना एक 27 साल की महिला के लिए सबसे बड़ी गलती बन गयी. हजारों डॉलर खर्च करने के बाद सर्जरी के दौरान उसकी मौत हो गयी.
Trending Photos
चीन के तियांजिन शहर में एक 27 वर्षीय महिला की कॉस्मेटिक सर्जरी के दौरान मौत हो गई. महिला, जिनका नाम लियू था, ने बर्थमार्क और धब्बों को हटाने के लिए लेजर ट्रीटमेंट करवाए थे. वह नौ बार लेजर ट्रीटमेंट ले चुकी थीं, लेकिन 21 अक्टूबर को दसवीं बार इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वह अस्पताल में 10 दिनों बाद जिंदगी की जंग हार गईं. इस घटना ने न केवल परिवार को बल्कि पूरे देश को हिला दिया है, और सोशल मीडिया पर भी इस पर बहस शुरू हो गई है.
बर्थमार्क रिमूवल सर्जरी से मौत
लियू को जन्म से होने वाली बीमारी 'न्यूरोफाइब्रोमेटोसिस' और 'कैफे-ऑ-लैट' स्पॉट्स था. इन समस्याओं को हल करने के लिए उन्होंने तियांजिन के जिनमेन डर्मेटोलॉजी अस्पताल में लेजर उपचार कराने का फैसला किया. महिला के पति के अनुसार, लियू ने इन उपचारों के लिए 100,000 युआन (लगभग 14,000 अमेरिकी डॉलर) खर्च किए थे. हालांकि, इलाज के बाद उनकी स्थिति बिगड़ने लगी और एक बार वह सर्जरी को दर्द के कारण बीच में ही छोड़ चुकी थीं, जब ऐनेस्थेटिक की असमान रूप से एप्लिकेशन से उन्हें गंभीर पीड़ा हुई थी.
आखिरी सर्जरी और अस्पताल की भूमिका
21 अक्टूबर को लियू की दसवीं सर्जरी के दौरान, डॉक्टरों ने एनेस्थेटिक क्रीम लगाई, जिसके बाद महिला को चक्कर आने लगे. क्रीम को तुरंत हटा लिया गया, लेकिन तब तक वह शॉक में चली गईं और उनकी हालत बिगड़ गई. लियू को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया, लेकिन 10 दिनों बाद उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला की मौत अत्यधिक इंट्राक्रेनियल दबाव के कारण हुई. हालांकि, लियू के पति का मानना है कि ऐनेस्थेटिक की ज्यादा मात्रा के कारण एलर्जी हुई, जिससे उनकी मौत हुई.
अस्पताल ने क्या कहा
जिनमेन डर्मेटोलॉजी अस्पताल ने उपचार की प्रक्रिया को मानक प्रोटोकॉल के अनुसार बताते हुए कहा कि एनेस्थेटिक क्रीम का उपयोग उचित तरीके से किया गया था और एलर्जी टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी. अस्पताल के निदेशक झांग ने लियू की मौत पर दुख व्यक्त किया और कहा कि यदि हमें दोषी पाया गया तो हम पूरी जिम्मेदारी लेंगे.
-एजेंसी-