Saif-Kareena जैसा मजबूत रिश्ता चाहते हैं? तो लाइफ पार्टनर के साथ इस तरह करें बिहेव
Relationship Advice: आपने अक्सर देखा होगा कि रिलेशनशिप या शादी में आने के बाद काफी कपल्स के झगड़े हो जाते हैं जिससे रिश्ता टूट जाता है. अगर इस बॉन्ड को मजबूत बनाना है तो कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें.
Relationship Tips: किसी भी इंसान के लिए रिलेशनशिप या मैरिड लाइफ में आना जितना मुश्किल होता है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल उस रिश्ते को मेंटेन करना है. लाइफ पार्टनर के बीच हल्की-फुल्की नोंक झोंक होना आम बात है, लेकिन अगर प्यार मजबूत है तो गुस्सा गायब होते देर नहीं लगती. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अक्टूबर 2012 में शादी की थी, 10 साल बाद भी उनका रिश्ता मजबूत है. आइए जानते हैं कि अगर आपको इनकी तरह अटैचमेंट बरकरार रखना है तो जीवनसाथी के साथ खास तरीके से बर्ताव करना होगा.
कम्युनिकेशन
अगर आपको लाइफ पार्टनर के साथ रिश्ता मरते दम तक चलाना है तो इसके लिए आप दोनों के बीच कम्युनिकेशन होना बेहद जरूरी है. अक्सर लोग काम में हद से ज्यादा बिजी होने के कारण बातचीत नहीं कर पाते जिसके कारण गलतफमियां शुरू हो जाती हैं. आपके जीवनसाथी को ये कभी महसूस नहीं होना चाहिए कि आप उनसे बात करने में अब दिलचस्पी नहीं रखते.
केयर करना
जब आप किसी के साथ जिंदगी बिता रहे होते हैं तो उनकी प्रेजेंट और फ्यूचर की फिक्र करनी जरूरी है. इसका इस बात से पता चलता है कि आप उनकी कितनी केयर कर रहे हैं. जैसे टाइम पर खाना खाया की नहीं, बीमार पड़ने पर डॉक्टर के पास ले जाना, दवाई की याद दिलाना और जरूरत पड़ने पर अपने लेवल से बढ़कर मदद करना. ऐसे में आपका रिश्ता लंबा टिकेगा.
क्वालिटी टाइम स्पेंड करना
आप अपनी डेली लाइफ या काम में कितने भी बिजी क्यों न हों एक दूसरे के लिए क्वालिटी टाइम जरूर निकालें. वीक ऑफ के दिन या तो घर में एक साथ फुर्सत के पल बिताएं, या फिर मार्केट या कहीं आउटिंग पर निकल जाएं. साल में एक बार कहीं हॉलीडे मनाने जरूर जाएं. इससे आप और ज्यादा करीब आएंगे.
स्पेशल फील कराएं
किसी भी रिश्ते में पार्टनर को ये बताना बेहद जरूरी होता है कि आप उनके लिए कितने जरूरी हैं, इसके लिए आप उनकी बर्थडे पर स्पेशल सेलिब्रेशन जरूर करें. मैरिज एनिवर्सरी के दिन ऑफिस से छिट्टी लें और कहीं बाहर जाकर उनके साथ इस यादगार पल को बिताएं. ऐसे में आपके रिश्ते में कभी दूर नहीं आएगी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं