Trending Photos
नई दिल्ली: वैलेंटाइन डे का खासतौर से युवाओं को बेसब्री से ज्यादा इंतजार रहता है. कपल्स इस रोमांटिक डे की प्लानिंग के लिए कई दिनों पहले से लग जाते हैं. हालांकि, यह दिन कपल्स के लिए खास माना जाता है. वहीं, जो लोग सिंगल्स होते हैं, वे इस दिन को लेकर ज्यादा उत्सुकता नहीं दिखाते, लेकिन सिंगल्स भी इस दिन को अपने अंदाज में खूबसूरत बना सकते हैं. आप अगर सिंगल हैं, तो इस दिन घर पर अकेले न रहकर बाहर शानदार लंच की योजना बना सकते हैं. अपनी केयर और हेल्थ के लिए जरूरी सामान की खरीद कर सकते हैं. इसके साथ ही फिल्म देखने जा सकते हैं. इस तरह की योजना बनाकर आप खुद के लिए वैलेंटाइन बन सकते हैं.
आपको अगर कोई चीज पसंद है, जिसको खरीदने के लिए कई समय से इंतजार कर रहे हैं, तो ऐसा करने के लिए 14 फरवरी का दिन खास रहेगा. हो सकता है कि ऐसा करने से महीने का बजट बिगड़ सकता है, लेकिन यकीन मानिए, सामान खरीदने के बाद आपको पछतावा नहीं होगा.
रोजमर्रा की भागती, दौड़ती जिंदगी में खुद के लिए समय नहीं निकल पाता है. ऐसे में खुद पर ध्यान देने के लिए वैलेंटाइन डे खास रहेगा. आप स्पा में जाकर मस्ती कर सकते हैं. पूरे शरीर की मालिश, मैनीक्योर, पेडीक्योर आदि कर सकते हैं. सूरज के नीचे धूप का आनंद ले सकते हैं. इससे आपको आराम महसूस होगा, साथ ही शांति भी मिलेगी. वहीं, आने वाले समय के लिए अधिक तरोताजा महसूस करेंगे.
किसने कहा कि डेट पर जाने के लिए दो लोगों की जरूरत होती है. आप खुद के साथ भी डेट पर जा सकते हैं. इसके लिए आप बढ़िया कैफे, आर्ट म्यूजियम, पार्क या मूवी थियेटर अकेले जा सकते हैं और इसका पूरा आनंद ले सकते हैं. इसके लिए आप अच्छे से तैयार हों और बढ़िया कपड़े पहनें.
वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए आप दोस्तो के साथ पार्टी, घूमने-फिरने का भी प्लान कर सकते हैं. इस दिन अपने सभी सिंगल दोस्तों के लिए घर पर एक पार्टी का आयोजन करें और अकेले रहने की खुशियों का जश्न मनाएं. घर पर बेहतरीन खाना बनाएं. दोस्तों के साथ डांस करें. इस दिन उन लोगों के साथ बिताएं, जो आपको सबसे ज्यादा प्यार करते हैं.
गाने हर किसी को पसंद होते हैं. कोई मन में गाता है, तो कोई बाथरूम सिंगर होता है. ऐसे में अपने अंदर के छिपे हुए कलाकार को बाहर निकालने के लिए यह दिन काफी खास है. इस दिन घर पर अपने पसंदीदा गाने बजाएं, साथ ही खुद भी गाएं. इसके लिए अपने दोस्तों की मदद से अपने पसंदीदा गानों की एक प्लेलिस्ट तैयार कर सकते हैं, जिस पर आप परफॉर्म करना चाहते हैं.
लाइव टीवी