Skin Care Tips:आईब्रो के बीच हो रहे दानों से हैं परेशान? तो इन तरीकों से पाएं छुटकारा
Advertisement
trendingNow11178459

Skin Care Tips:आईब्रो के बीच हो रहे दानों से हैं परेशान? तो इन तरीकों से पाएं छुटकारा

Tips to Get Rid of Acne: चेहरे पर जब आईब्रो के बीच में मुंहासे या फिर दाने हो जाते हैं तो इस स्तिथि में महिलाओं को बिंदी लगाने में भी दिक्कत आने लगती है. लेकिन कुछ टिप्स अपनाकर आप मुहासों से छुटकारा पा सकते हैं. 

Skin Care Tips:आईब्रो के बीच हो रहे दानों से हैं परेशान? तो इन तरीकों से पाएं छुटकारा

Tips to Get Rid of Acne: चेहरे पर मुंहासे कहीं पर भी निकलने लगते हैं.ऐसे में परेशानी वहां खड़ी होती हैं जब आईब्रो के बीच में मुंहासे या फिर दाने हो जाते हैं तो इस स्तिथि में महिलाओं को बिंदी लगाने में भी दिक्कत आने लगती है. वैसे अगर आप ध्यान दें तो ज्यादातर उन लोगों के चेहरे पर ही मुंहासे निकलते हैं जिनके चेहरे पर ज्यादा ऑयल होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि चेहरे पर आयल ग्लैंड्स मौजूद होते हैं जिसके कारण ही मुंहासे होते हैं. लेकिन ऐसे में आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम मुहासों की समस्या को दूर करने के लिए बेहद जरुरी और आसान से उपाय लेकर आये हैं. इन टिप्स को अपनाकर आप भी आईब्रो के बीच मुहासों से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं.

आईब्रो के बीच हो रहें हैं दानों से इस तरह पाएं छुटकारा

आप सही प्रोडक्ट के साथ रोजाना अपने चेहरे को साफ करें और स्किन केयर करना बिल्कुल ना भूलें. त्वचा को पिंपल्स और मुहांसों से बचाने के लिए स्किन के ऑयल को कम करना चाहिए. इससे ही मुहांसों पर फर्क पड़ सकता है. हालांकि मुहांसों के लिए सुबह और रात चेहरे को धोने के लिए किसी मेडिकेटेड क्लींजर या फिर साबुन का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

होममेड एस्ट्रिजेंट टोनर का इस्तेमाल-

खीरा (Cucumber)

खीरा का रस एक अच्छा एस्ट्रिजेंट होता है. खीरे के रस में थोड़े से गुलाब जल को मिलाएं और कॉटन की मदद से इसे चेहरे पर लगा लें और इसे 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें. ऐसा करने से आपके चेहरे पर ऑयल की समस्या नहीं होती है.

 ग्रीन टी ( Green Tea)

ग्रीन टी भी एक अच्छा एस्ट्रिजेंट टोनर  होता है. ग्रीन टी की पत्ती  को गर्म पानी में आधे घंटे के लिए भिगो दें. पानी को ठंडा कर के छान लें और फिर इस पानी को चेहरे पर लगाएं. ऐसा करने से आपके चेहरे पर जमा हुआ तेल हट जाता है. 

टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil)

टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं. टी ट्री ऑयल की दो बूंद दो बड़े चम्मच पानी या फिर गुलाब जल में मिला लें. इससे मुहांसों पर जरूर लगाएं. इससे आपके चेहरे का ऑयल तो दूर होगा ही इसके साथ ही आईब्रो के बीच दानों की समस्या नहीं होती है.

ये भी पढ़ें: Skin Care: पीठ की फुंसियों की वजह से Backless पहनना हुआ मुश्किल, इस तरह दूर होंगे दाने

दालचीनी फेस मास्क लगाएं

आईब्रो के बीच दानों की समस्या से चुटकारा पाने के लिए आप दालचीनी का फेस मास्क बनाकर भी ट्राई कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे का एक्ट्रा ऑयल निकल जाता है.इस मास्क को बनाने के लिए आपको चाहिए एक चम्मच दालचीनी पाउडर, आधा चम्मच मेथी पाउडर, कुछ बूंद, नींबू का रस और शहद. 
 बनाने की विधि- इस मास्क को बनाने के लिए सभी चीजों को एक साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इसे केवल मुहांसों पर ही लगाएं और रात भर के लिए छोड़ दें. फिर सुबह चेहरे को साफ करें.

नीम के पत्तों का फेस मास्क

नीम के पत्तों का फेस मास्क इस मास्क को बनाने के लिए आपको जरूरत है चार कप पानी और मुट्ठी भर नीम के पत्तों की.  इस मास्क को बनाने के लिए 1 घंटे के लिए 4  कप  पानी में धीमी आंच पर मुट्ठी भर नीम के पत्तों को उबाल लें. इसे रात भर छोड़ दे. अगले दिन पानी को छान लें और पत्तियों का पेस्ट बना लें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं. पानी का उपयोग इस हिस्से की त्वचा को धोने के लिए किया जा सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news