18 साल की खुशी हेगड़े सोशल मीडिया पर हैं फेमस, Fashion आइकन बन कमा रही नाम
इतनी कम उम्र में खुशी लोगों को जीवन जीने को तरीका सीखा रही हैं. इतना ही नहीं खुशी फैशन और ट्रेंड के बारे में भी लोगों को अपडेट करती रहती हैं...
Trending Photos

नई दिल्ली: सोशल मीडिया के जमाने में लोगों को फेमस होने के साथ ही करियर के भी कई ऑप्शन दे रहा है. इंस्टाग्राम पर फैशन ब्लॉगर और Influencer बनकर नाम कमा रही खुशी हेगड़े इन दिनों चर्चा में हैं. अपनी पढ़ाई के साथ ही सोशल मीडिया पर हजारों लोगों को फैशन और स्टाइल की ट्रेनिंग भी दे रही हैं.
इतनी कम उम्र में खुशी लोगों को जीवन जीने को तरीका सीखा रही हैं. इतना ही नहीं खुशी फैशन और ट्रेंड के बारे में भी लोगों को अपडेट करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर खुशी के फॉलोअर्स की संख्या रोज बढ़ रही है.
अपने काम के बारे में बात करते हुए खुशी का कहना है कि जीवन में कुछ भी करना असंभव नहीं होता. मैं जो कर रही हूं उस काम से मुझे बहुत प्यार है. पढ़ाई बहुत जरूरी है और मेरा मानना है कि अपने करियर के प्रति ईमानदार रहना भी बहुत जरूरी है. मैं खुश हूं कि मैं दोनों ही काम एक साथ कर पा रही हूं.
More Stories