सेलिब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट मीनाक्षी दत्त से जानें लेटेस्ट Trend, ऐसे बने पार्टी की शान
Advertisement
trendingNow1557690

सेलिब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट मीनाक्षी दत्त से जानें लेटेस्ट Trend, ऐसे बने पार्टी की शान

पिछले 21 सालों से इंडस्ट्री में अपने काम को रोज नए आयाम देकर नाम कमाने वाली मीनाक्षी दत्त ट्रेंड्स की मास्टर हैं. इस मानूसन उनके बताए कुछ लुक ट्राई करके आप भी महफिल की शान बन सकती हैं.

सेलेब्स के साथ मीनाक्षी दत्त (फोटो साभार: Instagram)

नई दिल्ली: बॉलीवुड सेलिब्रेटीज की खूबसूरती को पर्दे पर और भी निखरा दिखाने का काम उनके मेकअप आर्टिस्ट करते हैं. पर्दे के पीछे रहकर सेलेब्स को सितारा बनाने का असली काम इन्हीं का होता है. ग्लैमर की गलियों से निकल आम लोगों के बीच ट्रेंड की शुरुआत भी इन्हीं मेकअप आर्टिस्टों की देन होती है. दिल्ली और मुंबई फैशन और मेकअप का हब हैं, इन दो शहरों में सारे ट्रेंड्स बनाए और फैलाए जाते हैं. यहीं कि मीनाक्षी दत्त ने अपने काम से मायानगरी में पकड़ बनाई है. घर में कोई फंक्शन, पार्टी या फिर शादी है तो ऐसे मौके पर कैसे खुद को सबसे अलग दिखाएं जानें हमारे साथ. 

पिछले 21 सालों से इंडस्ट्री में अपने काम को रोज नए आयाम देकर नाम कमाने वाली मीनाक्षी दत्त ट्रेंड्स की मास्टर हैं. इस मानूसन उनके बताए कुछ लुक ट्राई करके आप भी महफिल की शान बन सकती हैं. दुल्हन के दिन को मीनाक्षी अपने हुनर के जादू से इतना खास बना देती हैं कि ये उनके लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं होता. 

National Lipstick Day: 5000 साल पहले यहां कीमती रत्नों से बनती थी लिपस्टिक, ऐसे हुई शुरुआत

बता दें कि मीनाक्षी को मेकअप की क्वीन भी कहा जाता है. टिस्टा चोपड़ा से लेकर परिणिति चोपड़ा तक कई सेलेब्स मीनाक्षी के काम के फैन हैं. मीनाक्षी का मानना है कि स्टाइल को अगर ट्रेडिशनल के साथ मिक्स कर दिया जाए तो ट्रेंड बनकर निकलते हैं. मीनाक्षी मेकअप के साथ ही कॉस्मेटिक, हेयर स्टाइल और एक्सेसरीज को भी ध्यान में रखते हुए एक पूरा लुक तैयार करती हैं. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं मीनाक्षी का काम हॉलीवुड तक फैला हुआ है.  

Trending news